टीम इंडिया से रातों-रात जुड़ा ये दिग्गज, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से पहले प्रैक्टिस मैदान पर खिलाड़ियों के साथ बहाया जमकर पसीना

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में BCCI ने टीम इंडिया (Team India) में अचानक इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री करवाकर सभी को हैरान कर दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs ENG T20I Series

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20आई मैच की शुरुआत 22 जनवरी से शुरू होगी। भारतीय टीम की कमान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को सौंपी है, तो वहीं अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने पहले टी20आई से पहले अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया, तो वहीं रातों-रात इस दिग्गज खिलाड़ी को भी भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है, जिनकी मौजूदगी में सभी ने जमकर मेहनत की है।

टीम के साथ जुड़ा ये भारतीय दिग्गज खिलाड़ी

Team India Practice Session

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान, शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत सभी बल्लेबाजों ने घरेलू और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी निराश किया था। इसके बाद 11 जनवरी को बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया और यहां पर फैसला लिया गया कि टीम इंडिया में एक अनुभवी बल्लेबाज कोच की नियुक्ति की जाए।

सभी ने एक स्वर में इस बात पर सहमति जताई थी। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को टीम (Team India) के साथ जोड़ा गया है। वह बतौर बल्लेबाजी कोच टीम के साथ जुड़ चुके हैं और टीम की खामियों पर काम करना शुरू कर दिया है।

कोटक ने खिलाड़ियों के साथ बहाया जमकर पसीना

टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए सितांशु कोटक कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20आई मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ चुके हैं। कोटक भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अभ्यास सत्र में नजर आए थे। कोटक की अगुवाई में बल्लेबाजों ने जमकर नेट्स में पसीना बहाया, जबकि इसके साथ ही वह पैनी निगाहों से हर खिलाड़ी की तकनीक को देख उसमें सुधार कर रहे थे।

इससे पहले अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में कोई प्रमुख बल्लेबाजी कोच नहीं था, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने इस रिक्त पद को भी भर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नए बल्लेबाजी कोच के नेतृत्व में भारतीय बल्लेबाजी में कितना सुधार देखने को मिलता है।

कैसा रहा है कोटक का रिकॉर्ड

सितांशु कोटक को कभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में इस धाकड़ खिलाड़ी ने जमकर वाहवाही लुटी है। कोटक ने सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है, जिसमें उन्होंने 130 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.76 की  जबरदस्त औसत के साथ कुल 8061 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं।

वहीं, लिस्ट ए में कोटक ने 89 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.23 की औसत के साथ कुल 3083 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक और 26 अर्धशतक ठोक चुके हैं। जबकि इस पूर्व खिलाड़ी ने 9 टी20 मैच में 133 रन बनाए हैं। बता दें कि इससे पहले राजकोट स्टेडियम के नाम बदलने के दौरान आयोजित किए गए समारोह में भारत के पूर्व हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने सितांशु कोटक को सम्मानित किया था।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही ये 25 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, खुद हिटमैन ने दिया BCCI को नाम

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मोहम्मद सिराज निकाले गए बाहर, तो अचानक उठाया बड़ा कदम, अब इस टीम से किया रातों-रात खेलने का फैसला

team india IND vs ENG 2025