गाबा टेस्ट से बाहर हुए इन 3 खिलाड़ियों के खिलाफ गौतम गंभीर का बड़ा एक्शन, रातों-रात ऑस्ट्रेलिया से भेजा भारत

गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जिसके दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब गौतम गंभीर ने तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सबको चौंका दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है। दोनों टीमों के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारत ने 10 विकेट से मुकाबला गंवा दिया। वहीं, अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। बीच सीरीज ये खिलाड़ी भारत लौट आए हैं। 

गौतम गंभीर ने किया 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर 

Gautam Gambhir के कुर्सी पर लटकी तलवार ? 

14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच खेला जा रहा है। मौसम खराब होने की वजह पहले दिन का खेल नहीं हो सका। जबकि दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अचानक तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है, जिसके कारण इन्हें गाबा टेस्ट के बीच से ही भारत लौटना पड़ा।

इस वजह से छोड़ना पड़ा टीम का साथ 

दरअसल, भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन होने वाला है। 21 दिसंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम प्रबंधन ने यश दयाल, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की उपस्थिति की वजह से इन खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ रहा था। बता दें कि यश दयाल को मुख्य टीम में शामिल किया गया था। जबकि नवदीप सैनी और मुकेश कुमार का चयन ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर हुआ था। 

इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर 

21 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला अगले साल 18 जनवरी को होगा। वडोदरा के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें मुकेश कुमार बंगाल, नवदीप सैनी दिल्ली और यश दयाल उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इनके अलावा भारतीय टीम के कई धाकड़ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 टीम में वापसी करने के बजाय विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के साथ घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी तैयार! ईशान की वापसी, तो उमरान की सरप्राइज एंट्री

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला, ठोक डाले 255 रन, जड़े 26 चौके 18 छक्के

border gavaskar trohpy 2024-25 Yash Dayal Vijay Hazare Trophy Mukesh Kumar NAVDEEP SAINI ind vs aus Gautam Gambhir