गौतम गंभीर के गले की हड्डी बन गया है ये खिलाड़ी, चाहकर भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया से नहीं कर पा रहे बाहर

Published - 03 Dec 2024, 05:24 AM

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी दूसरे मैच की तैयारी में लगे हुए हैं। 6 दिसंबर से एडिलेड में दोनों टीमों का इस भिड़ंत में आमना-सामना होगा। पर्थ में खेले गए मैच के दौरान कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ा था। इनमें से एक खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के गले का कांटा बन गया है। चाहकर भी वह इस प्लेयर को 15 सदस्यीय टीम से बाहर नहीं कर पा रहे हैं।

मजबूरन इस खिलाड़ी को टीम में जगह दे रहे हैं गौतम गंभीर

Gautam Gambhir

न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैच की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने पर्थ में टीम ऑस्ट्रेलिया को लगभग 300 रनों के बड़े अंतर से मात दी। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे धुरंधरों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।

घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान का बल्ला जमकर गरजा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने कई शतक और अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि, उन्होंने डेब्यू मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सबको को काफी प्रभावित किया था। मगर अब उनके प्रदर्शन में वो धार देखने को नहीं मिल रही है, जिसके कारण टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया था। भारत में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई चार मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल को ड्रॉप कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जड़ा था शतक

इस मैच की पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में सरफराज खान खाता तक नहीं खोल पाए। सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा। इसके बावजूद उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई। हालांकि, पर्थ टेस्ट मैच के दौरान उन्हें बेंच गर्म करना पड़ा। वहीं, 30 नवंबर को प्रधानमंत्री इलेवन के साथ हुए मैच में भी वह एक रन बनाकर आउट हो गए।

इसके चलते ही उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के गले की हड्डी कहा जा रहा है। दरअसल, इस समय भारतीय टीम के पास मध्यक्रम के किसी बैकअप बल्लेबाज का विकल्प नहीं है जिसे 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सके। इसलिए भारतीय चयनकर्ताओं और गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान को IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 तक वनडे का उपकप्तान रहने वाला है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा के जाते ही संभालेगा जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, ऋषभ पंत कप्तान तो शुभमन गिल उपकप्तान

Tagged:

indian cricket team Sarfaraz Khan Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.