रोहित शर्मा की वापसी से खतरे में आया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, गावस्कर ट्रॉफी खेलने का टूटा सपना

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की एडिलेड टेस्ट में वापसी होने जा रही है। उनकी वापसी के साथ ही भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने का सपना टूटने वाला है, जो इस श्रृंखला में खेलने का ख्वाब सजाए बैठे हुए थे...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ROHIT RETURN

Rohit Sharma: पर्थ टेस्ट को जीतने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) की नजरें एडिलेड टेस्ट पर टिकी हुई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होती हुई नजर आएगी।

निजी कारणों से रोहित पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे लेकिन एडिलेड में वह एक बार फिर कप्तान की भूमिका में होंगे। उनकी वापसी के साथ ही दो खिलाड़ियों का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) खेलने का सपना टूट सकता है। कौन है ये दो खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं..

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6.... इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने किया नया करिश्मा, वनडे में ठोका 220 रन का विस्फोटक दोहरा शतक

एडिलेड टेस्ट में Rohit Sharma की वापसी की तय

rohit

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। दूसरी बार पिता बनने के चलते वह देर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। अब दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो रही है। अगर ओपनिंग स्लॉट में रोहित की जगह नहीं बनती है तो वह मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 5वें और 6वें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर 6वें नंबर पर उनका औसत 54.57 का रहा है। ऐसे में उनकी जगह अंतिम ग्यारह में एक कप्तान के तौर पर पक्की है।

खतरे में पड़ सकता है इन दो खिलाड़ियों का करियर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के साथ ही टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका टेस्ट करियर खतरे में पड़ सकता है। साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सपना भी इन खिलाड़ियों के लिए टूट सकता है। ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पहले इन दोनों खिलाड़ियों की इस सीरीज में खेलने की संभावना थी लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के चलते इन दोनों खिलाड़ियों का जगह बना पाना मुश्किल हो रहा है।

रोहित की गैरमौजूदगी में सरफराज और ईश्वरन की प्लेइंग 11 में जगह बनाने की उम्मीद थी लेकिन हिटमैन के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद तो ये उम्मीद भी टूटती हुई नजर आ रही है। इसका एक बड़ा कारण ये है कि हाल ही में 30 और 1 दिसंबर को हुए प्रैक्टिस मैच में सरफराज को अंतिम ग्यारह में मौका मिला था और वो फ्लॉप हुए थे और उससे पहले ईश्वरन को इंडिया ए के खिलाफ दोनों मैच में शामिल किया गया था और दोनों में कुछ खास नहीं कर पाए थे, इस वजह से भी दोनों का इस श्रृंखला में खेलने का सपना टूट सकता है। 

एडिलेड टेस्ट कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि शुभमन गिल (Shubhman Gill) वापसी के साथ तीसरें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। जबकि 4, 5,6 और 7 नंबर पर विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी नजर आ सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर टीम में एकमात्र स्पिन ऑलरआंडर होंगे जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मज सिराज और हर्षित राणा के कंधों पर होगी।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,4,4,4... रणजी में मनीष पांडे ने 33 बॉल को भेजा बाउंड्री से बाहर, मात्र इतनी गेंदों पर दोहरा शतक जड़ मचाया कोहराम

Border-Gavaskar trophy ind vs aus Rohit Sharma