श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, ऋषभ पंत कप्तान तो शुभमन गिल उपकप्तान

बॉर्डर ट्रॉफी हारने के बाद भारत का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन चक्र समाप्त हो जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला चक्र जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India , India vs Sri Lanka, Ind vs sl

Team India : बॉर्डर ट्रॉफी हारने के बाद भारत का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन चक्र समाप्त हो जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया का अगला चक्र जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। इस दौरे में भारत की टीम में बदलाव होगा। सिर्फ इसी सीरीज में ही नहीं बल्कि सभी सीरीज में भारत की टीम में बदलाव होगा। एफटीपी के मुताबिक भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई लंका के खिलाफ किस तरह की टीम भेज सकता है। आइए जानते हैं

श्रीलंका के खिलाफ Team India की कप्तानी में होगा बदलाव

Rishabh Pant ने पैट कमिंस की गेंद पर जड़ा अविश्वसनीय छक्का 

एफटीपी के मुताबिक 2026 में टीम इंडिया (Team India) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। यह डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र के अंतर्गत आएगा। अगर भारत की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। क्योंकि उन्होंने लंबे समय से टेस्ट में बेहतरीन खेल दिखाया है। ऐसे में उन्हें इसका इनाम मिल सकता है। रोहित शर्मा की बात करें तो वे WTC फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे। इसकी पूरी संभावना है क्योंकि उनकी उम्र अभी 37 साल है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम में बदलाव  की काफी उम्मीद है। 

शुभमन  गिल को मिलेगी उपकप्तानी अगर 

ऋषभ पंत टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हैं तो शुभमन गिल को उपकप्तानी मिल सकती है। क्योंकि उन्हें जल्द ही सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है। उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर को मौके मिल सकते हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ पहमद सिराज और हर्षित रन को चुना जा सकता है। 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

ऋषभ पंत (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़।


ये भी पढ़िए : वर्ल्ड कप 2027 तक वनडे का उपकप्तान रहने वाला है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा के जाते ही संभालेगा जिम्मेदारी

team india India vs Sri Lanka IND vs SL