गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के कप्तानी को लेकर हुई बहस

Published - 16 Nov 2020, 01:44 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर हुआ। जहां फाइनल मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसी के साथ रोहित शर्मा ने मुंबई को अपने कप्तानी में पांचवी ट्रॉफी जिताई। मुंबई के जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ हुई।

रोहित शर्मा के कप्तानी की हुई खूब तारीफ

रोहित शर्मा आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनके कप्तानी में उनकी टीम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हो। वही रोहित शर्मा 6 बार चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले साल 2009 के दौरान जब डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, तो रोहित शर्मा टीम का हिस्सा थे। रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी को देखते हुए अब लोगों ने टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं।

इसी क्रम में पिछले दिनों टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित को टीम इंडिया का कप्तान गिराने के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें गौतम गंभीर का मानना था की अगर रोहित को टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो इसमें टीम इंडिया का नुकसान है।

गौतम गंभीर ने रोहित की कप्तानी पर दिया बयान

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाने के बारे में बोलते हुए कहा कि-

"अगर वाईट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्‍तान बनाए जाने पर रोहित शर्मा के नाम पर विचार नहीं किया जाता है तो यह शर्मनाक और भारतीय क्रिकेट का दुर्भाग्‍य होगा, यदि रोहित को टीम इंडिया का कप्‍तान नहीं बनाया जाता है, तो इससे टीम का नुकसान होगा, रोहित शर्मा का नहीं"

"एक कप्‍तान उतना ही अच्‍छा होता है, जितनी अच्‍छी उसकी टीम होती है. इसमें कोई संदेह नहीं है, मगर आखिर एक कप्‍तान को परखने का क्‍या पैमाना होता है कि रोहित ने अपनी कप्‍तानी में टीम को पांच बार खिताब दिलाए हैं"

कोहली की कप्तानी के बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा

गौतम गंभीर द्वारा रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिए गए बयान पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए। जिसमें उन्होंने फेसबुक पर वीडियो में गौतम गंभीर के सवाल पर बोलते हुए कहा-

"गौतम गंभीर को लगता है कि रोहित को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नहीं बनाया जाना टीम इंडिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, लेकिन, मेरा एक सवाल है कि क्या अगर रोहित शर्मा को आरसीबी की टीम दी जाती, तो क्या वो मुंबई की तरह पांच टाइटल में से दो या तीन या चार टाइटल जीत पाते?"

"रोहित कप्तान के तौर पर लाजवाब हैं, मुझे वो पसंद है, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस की सफलता टीम इंडिया के बराबर है? यह मेरा सवाल है, सिर्फ अगर विराट कोहली की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें कोहली की गलती है”