Mohammed Siraj पर पूर्व विकेटकीपर ने उठाए सवाल, खराब प्रदर्शन करने को लेकर सुनाई खरी-खोटी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। अब भारत की हार के बाद इस पूर्व विकेटकीपर ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Siraj

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। पांचवें दिन जब भारत को विकेट की जरूरत थी तो उसे एक भी सफलता नहीं मिल सकी। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका काफी तिरस्कार किया गया। वहीं, अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने भी मोहम्मद सिराज पर कई सवाल खड़े किए हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन को 27 वर्षीय गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी।

पूर्व विकेटकीपर ने मोहम्मद सिराज पर खड़े किए सवाल

पूर्व विकेटकीपर ने मोहम्मद सिराज पर खड़े किए सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से मुकाबला गंवा देने के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम का तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर गुस्सा फूटा है। उनका कहना है कि वह (Mohammed Siraj) इस मैच में दबाव में नजर आए, जिसका उनकी गेंदबाजी पर पड़ा। ऐसे में सबा करीम को उम्मीद है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट दूसरे मैच से पहले उनके चयन पर चर्चा कर सकती है। उन्होंने बताया,

"मुझे लग रहा कि मोहम्मद सिराज किसी तरह के दबाव में हैं और मुझे यकीन है कि अगले टेस्ट मैच के लिए अंतिम-11 चुनने से पहले वे इस पर चर्चा करेंगे। क्योंकि टेस्ट मैच में एक तेज गेंदबाज के रूप में आपसे उम्मीद की जाती है कि आप नई गेंद से विकेट हासिल करेंगे और दूसरी नई गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे।" 

इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने की दी सलाह

इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने की दी सलाह

सबा करीम का दावा है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उनके मुताबिक भारतीय परिस्थितियों के लिए आकाश दीप बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने बताया,  

"अभी तक, मुझे नहीं लगता कि सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तो और भी अधिक, जब आकाश ने आकर कुछ शुरुआती विकेट झटके हैं। साथ ही आकाश को भारतीय परिस्थितियों में इस तरह की पिचों पर गेंदबाजी करने का पर्याप्त अनुभव है क्योंकि वह बंगाल के लिए कई सालों से खेल रहे हैं। इसलिए आप अपनी टीम में किसी ऐसे खिलाड़ी को रखना चाहेंगे जिसे इस तरह की पिचों पर गेंदबाजी करने का अनुभव हो, भले ही पिचें बेजान हों।"

दूसरे मैच के लिए रोहित शर्मा करेंगे प्लेइंग XI में बदलाव!

दूसरे मैच के लिए रोहित शर्मा करेंगे प्लेइंग XI में बदलाव!

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला पुणे में खेलना है। 24 से 28 अक्टूबर तक यह मैच खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले उम्मीद की जा रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। पहले मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे केएल राहुल को टीम से बाहर किया जा सकता है।

पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में वह 12 रन बना सके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी पत्ता कट सकता है। इस मैच में वह दो ही विकेट झटक पाए थे। उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में ये 3 फ्रेंचाइजी करेंगी सरफराज खान को टारगेट, किसी भी कीमत पर लेने को हो जाएंगी राजी, लिस्ट में पंजाब भी शामिल

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर!

IND vs NZ Mohammed Siraj Saba Karim