Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इस समय बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। पहली पारी में 46 रनों पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इस मुकाबले में जान फूंक दी है।
हालांकि ये मैच अभी भी भारत की पहुंच से दूर है। वहीं बेंगलुरु टेस्ट ने रोहित शर्मा के सामने एक नई परेशानी खड़ दी है। इसी साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज टीम से बाहर हो सकता है।
Border Gavaskar Trophy से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग सकता है। विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कंगारुओं के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दरअसल बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन वह चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि फिजियो को उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
बाहर जाते समय पंत के चेहरे से ही पता लगाया जा सकता था कि वह कितने दर्द में हैं। दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि फिलहाल उनके घुटने में सूजन है।
Team India के सबसे बड़े मैच विनर है Rishabh Pant
रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए पंत का चोटिल होना इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि वह इस समय टेस्ट क्रिकेट में टीम के सबसे बड़े मैच विनर है। विपक्षी टीम, खासकर ऑस्ट्रेलिया इस बात को बेहतर ढंग के समझती है कि पंत का मैदान पर होना ही काफी है। अगर वह बीजीटी से बाहर होते हैं तो टीम के लिए ये सबसे बड़ा झटका होगा। 2021 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जितवाने में पंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Rishabh Pant का प्रदर्शन
- 2021 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पंत ने 3 मैचों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे।
- टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के किलाफ पंत 7 मैचों में 44.21 की औसत से 624 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
- वहीं अगर टेस्ट करियर की बात करें तो पंत 35 टेस्ट मुकाबले में 44.21 की औसत से 6 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2432 रन बना चुके हैं।