“इसने तो हलाल कर दिया...”, रोहित शर्मा ने की अंग्रजों की धुंआधार पिटाई, तो इस पाकिस्तानी के उड़े होश, अपनी ही टीम को किया ट्रोल

Published - 10 Feb 2025, 08:25 AM

Rohit Sharma (5)

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तूफ़ानी पारी खेल सनसनी मचा दी है। रविवार को कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए विस्फोटक शतकीय पारी खेली। इसके बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने भी हिटमैन की पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अपनी ही टीम को ट्रोल कर दिया।

“रोहित शर्मा ने हलाल कर दिया”

Rohit Sharma

रविवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद से ही उनकी खूब वाहवाही हो रही है। इस कड़ी में अब पाकिस्तानी दिग्गज अहमद शहजाद का भी नाम जुड़ गया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की और अपनी टीम को सरेआम चेतावनी दे डाली।

फ़ॉर्म को लेकर कही ये बात

अहमद शहजाद ने अपने इस वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी का विश्लेषण किया। साथ ही अपनी टीम को सावधान होने के लिए कहा। उन्होंने कहा,

“लंबे समय तक फ़ॉर्म में लेकर दबाव में होने के बाद भी रोहित शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो कमाल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी यह फ़ॉर्म बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी है। जिन भी टीमों को भारत का सामना करना है उनके लिए रोहित शर्मा मुश्किल बन सकते हैं। जब कप्तान फ़ॉर्म ढूंढ लेता है तो टीम में आत्मविश्वास आ जाता है। इंग्लैंड को हलाल कर दिया.”

पाकिस्तान को किया ट्रोल

अहमद शहजाद ने अपने वीडियो में पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए कहा कि,

“रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की तुलना ऐसे क्रिकेटर्स के साथ की जाती है जिनके कोई रिकॉर्ड्स नहीं होते हैं, न ही मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस होती है। इन खिलाड़ियों ने पूरी जिंदगी सिर्फ अपने लिए ही क्रिकेट खेला होता है। हमारे यहां तो यह भी नहीं पता चलता कि मॉर्डन डे क्रिकेट क्या होता है। पाकिस्तान तो 25 ओवर में ही मैच खत्म कर देता है। टीम अपनी बल्लेबाजी बढ़ाता है ताकि बल्लेबाजों पर दबाव न बन सके। लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं कर पाते।”

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री तय! इस वजह से मौका देने को मजबूर हुए रोहित-गंभीर

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के शतक ने इस खिलाड़ी के अरमान कर दिए ठंडे, अब टीम इंडिया में एंट्री के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर