रोहित शर्मा के शतक ने इस खिलाड़ी के अरमान कर दिए ठंडे, अब टीम इंडिया में एंट्री के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़
Published - 10 Feb 2025, 06:30 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते रविवार शतक जड़कर समय का पहिया पीछे की ओर घुमा दिया है। कटक के मैदान में आए तूफान ने एक बार फिर दुनिया भर में मौजूद हिटमैन के फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया। रनों के लिए तरस रहे रोहित शर्मा के लिए इससे बड़ा मौका नहीं हो सकता कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले उनके बल्ले से बड़ा सैंकड़ा देखने को मिला। एक तरफ जहां चारों तरफ खुशी की लहर है वहीं कप्तान के शतक से एक खिलाड़ी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
इस खिलाड़ी के अरमान हुए ठंडे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/uHTI7T38rkGYvWrDtkQg.jpg)
कटक में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। उनकी चौतरफा हो रही बुराई के बादल सिर्फ एक शतक की धूप के आगे हल्के पड़ चुके हैं। क्योंकि इससे पहले उनकी जगह को लेकर बड़ा सवालिया निशान था। क्रिकेट पंडित तो उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल को मौका देने के बारे में चर्चा कर रहे थे। लेकिन अब कल की पारी के बाद साफ हो गया है कि वनडे में अपनी धाक जमाने के लिए रोहित शर्मा मौजूद है तो यशस्वी का नंबर हाल फिलहाल में तो नहीं लगने वाला है।
यह भी पढ़ें - बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय! रोहित शर्मा रामबाण की तरह करेंगे इस्तेमाल
अपने मौके पर फ्लॉप हुए यशस्वी
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में मौका दिया गया और पहले ही मैच में प्लेइंग एलेवन का भी हिस्सा बना लिया गया। पहले खबर आई कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी के कारण उन्हें चांस दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं था। खुद श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि यशस्वी और रोहित ओपन करने ही वाले थे वो तो विराट की चोट के कारण उन्हें खुद मौका मिला। यशस्वी अपने मौके को भुना नहीं पाए 14 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर आउट हो गए। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने अर्धशतक से अपनी पारी को सजाया।
क्या यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलेगा
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिलेगा? क्योंकि हेडकोच गंभीर उन्हें खिलाने के पक्ष में थे। लेकिन पहले और दूसरे मुकाबले के बाद चीजें बदल गई है, जिस तरह से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने प्रदर्शन कर दिखाया है जायसवाल को अपनी बारी का इंतजार करना होगा और वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें - IND vs ENG: वनडे सीरीज खेल रहे इस खिलाड़ी ने टीम को दिया 440 वोल्ट का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर
Tagged:
Rohit Sharma yashasvi jaiswal