मोहम्मद सिराज की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री तय! इस वजह से मौका देने को मजबूर हुए रोहित-गंभीर

Published - 10 Feb 2025, 06:37 AM

Mohammed Siraj - Champions TrophyMohammed Siraj - Champions Trophy
Mohammed Siraj - Champions Trophy Photograph: (Mohammed Siraj - Champions Trophy)

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज से टीम इंडिया आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है। गौतम गंभीर का बतौर कोच ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है ऐसे में वो किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। इस बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसे तहत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री हो सकती है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद एक दम से दरकिनार कर दिए गए सिराज एक बार फिर प्रबंधन के दायरे के भीतर आने वाले हैं।

मोहम्मद सिराज की होने वाली है एंट्री!

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj Photograph: (Mohammed Siraj)

वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे सफलतम गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का तो अपना एक मुकाम है ही। बीते कुछ समय से सिराज (Mohammed Siraj) भी उसी मुकाम पर पहुंचने की राह पर निकल चुके थे लेकिन 2/3 महीने का खराब दौर आया और उनकी दुनिया ऊपर नीचे हो गई। आलम ये रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों में भी उनका नाम नहीं आया। जबकि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा के शतक ने इस खिलाड़ी के अरमान कर दिए ठंडे, अब टीम इंडिया में एंट्री के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़

इस वजह से खुलेंगे रास्ते

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री के रास्ते इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे के बाद खुलते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि उनकी जगह पर आए हर्षित राणा ने अबतक अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। नागपुर में हुए पहले वनडे में उन्होंने 3 विकेट तो झटके लेकिन इसके लिए 53 रन लुटा दिए। फिर दूसरे वनडे में बिना अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए 62 रन दे दिए और सिर्फ 1 विकेट ही लिया। अब इस लचर प्रदर्शन के बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिल जाएगी ये कहना बेहद मुश्किल है। ऐसे में मोहम्मद सिराज के लिए जगह बनती हुई नजर आ रही है।

वनडे में कारगर मोहम्मद सिराज

44 वनडे मुकाबलों का अनुभव रखने वाले मोहम्मद सिराज ने 71 विकेट हासिल किए हैं। साल 2022 से उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों में उनका प्रदर्शन सराहनीय था। इसके बावजूद हर्षित राणा को सिराज से ऊपर तवज्जो मिलना समझ से परे नजर आता है। बहरहाल अब राणा जी को भी आजमा कर देख लिया गया है उन्होंने सिराज से कुछ बेहतर तो करके नहीं दिखाया है।

यह भी पढ़ें - बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय! रोहित शर्मा रामबाण की तरह करेंगे इस्तेमाल

Tagged:

ICC Champions Trophy 2025 Champions Trophy Mohammed Siraj
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.