भारतीय टीम के चयनकर्ता ने मानी बड़ी गलती, विश्व कप टीम से अंबाती रायडू को निकलना था गलत

Published - 22 Nov 2020, 08:38 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप 2019 हार चुकी है लेकिन उससे जुड़े कुछ अंश अभी भी चर्चा का प्रचार बने हुए है. जो किसी भी टीम के लिए हैरानी वाली बात है. पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता देवांग गांधी ने माना कि वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में अनुभवी खिलाड़ियों में से एक अंबाती रायडू को मौका नहीं दिया गया था जो टीम की सबसे बड़ी गलती थी.

रायडू को वर्ल्ड कप 2019 में शामिल ना करना बड़ी गलती- देवांग गांधी

I won't be biased towards East Zone cricketers, says new selector Devang Gandhi - myKhel

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता देवांग गांधी ने वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के द्वारा की गई गलती पर बात करते हुए कहा कि

"हां, रायडू को नहीं चुनना गलती थी. आखिर हम भी इंसान हैं. उस समय लग रहा था कि हमने सही टीम चुनी है लेकिन बाद में लगा कि रायडू की मौजूदगी टीम की मदद करती. टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक दिन खराब क्रिकेट खेला और रायडू की गौरमौजुदगी एक बड़ा मुद्दा बन गई. मैं रायडू की प्रतिक्रिया को समझ सकता हूँ."

वर्ल्ड कप में चयन ना होने के कारण रायडू ने लिया था संन्यास

Ambati Rayudu: A career that never really took off - The Week

भारतीय टीम के अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भारतीय टीम के लिए अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. दरअसल, उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को शामिल ना किए जाने पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

हालांकि उन्होंने बाद अपने रिटायरमेंट वापस ले लिया था. रायडू की जगह विजय शंकर को मौका दिया गया जो बीच टूर्नामेंट में काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें आगे आने वाले मुकाबलें खेलते हुए नहीं देखा गया था.

फिर उनकी जगह टीम में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया गया था. को सेमीफाइनल मुकाबलें में बेहद ख़राब शॉट खेलकर आउट हो गए थे और वहीं से टीम इंडिया ने अपनी पकड़ खो दी थी और टीम को यहा मुकाबला हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था.

रायडू ने अभी तक सभी को किया प्रभावित

Seriously, Can We Watch Cricket World Cup 2019 In 3D?

टीम इंडिया के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज में से एक नाम अंबाती रायडू का भी जो अपनी टीम के लिए अभी तक एक अहम भूमिका निभाते है. इस खिलाड़ी को अभी तक टेस्ट में डेब्यू करने को तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने वनडे और टी20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने वनडे में 55 मैच खेलकर 79.05 की औसत से 1694 रन बनाए. वहीं टी20 में भी उन्होंने 84.0 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए है. जिसमें उनका वनडे में बेस्ट पारी 124 की है तो वहीं टी20 में महज 20 रनों की. लेकिन इससे भी अलग उन्होंने आईपीएल से सभी को काफी प्रभावित किया है.