for the first time in ipl history 523 runs have been scored in srh-vs-mi ipl 2024 match

SRH vs MI: आईपीएल 2024 का आठवां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ, जिसमें एसआरएच ने एमआई को 31 रनों से हार थमाई. ये मुकाबला दर्शकों के लिए पैसा वसूल मैच रहा. इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बने. इसके साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड भी बन गया, जो आईपीएल के 17 साल के इतिहास में नहीं बन सका. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच मैच में बने इस रिकॉर्ड को शायद ही आने वाले कई सालों तक कोई टीम तोड़ पाए. तो आइए इस रिकॉर्ड पर डालते हैं एक नजर…

SRH vs MI मैच में बना ये बड़ा रिकॉर्ड

  • आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) ने इस फैसला का पूरा सम्मान किया.
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 278 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया.
  • उन्होंने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया. पहले ट्रेविस हेड ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई की और फिर अभिषेक शर्मा ने गेंद का धागा खोलकर रख दिया. आख़िर में हेनरिक क्लासेन ने बची हुई कसर पूरी कर दी.
  • ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों के अंदर ही अर्धशतक जड़ दिया. फिर हेनरिक क्लासेन ने भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी की और 80 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 277 रनों का आंकड़ा छूने में मदद की, जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया है.

ये भी पढें :  सीएसके को सपोर्ट करने पहुंची मिस्ट्री गर्ल की हिस्ट्री का खुलासा, फिल्म जगत से रखती है ताल्लुक

दोनों टीमों ने मिलाकर बनाए 523 रन

  • सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 277 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी मैच में अंत तक संघर्ष किया.
  • आपको बता दें कि मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी. लेकिन MI के बल्लेबाजों ने भी हैदराबादी गेंदबाजों की कुटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
  • इस दौरान तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 34 गेंद में 64 रन बनाए. जबकि ईशान किशन और रोहित शर्मा ने भी टीम को मजबूत शुरुआत दी थी.
  • फिर अंत में टिम डेविड ने मुंबई को जिताने के लिए बल्ले से पूरी कोशिश की. लेकिन मुंबई के हाथ से मैच निकल गया. वह 20 ओवर में सिर्फ मुंबई को 246 रन तक ही पहुंचा सके.
  • भले ही एमआई इस मैच को अपने नाम नहीं कर सकी. लेकिन आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में वो कारनामा हो गया जो शायद आने वाले कई सालों तक देखने को ना मिले. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 523 रन बने. जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.

ऐसा रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी नहीं बना

  • आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मैच में 500 या उससे ज्यादा रन बने हैं.
  • आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के मैच में बना 500 से ज्यादा रनों का यह स्कोर न सिर्फ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भी सबसे बड़ा स्कोर है.
  • दरअसल, यह पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. 2023 में सेंचुरी ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों का कुल स्कोर 517 रन था.
  • यह स्कोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. लेकिन 27 मार्च को आईपीएल 2024 मैच में ये रिकॉर्ड टूट गया.

ये भी पढें: SRH के हाथों जमकर कुटा मुंबई का ये खूंखार गेंदबाज, तो CSK के इस दिग्गज ने बढ़ाया हौसला, वापसी का दिया खास मंत्र