RR vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हार्दिक ने इन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर

Published - 22 Apr 2024, 01:38 PM

RR vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हार्दिक ने इन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर

आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। शाम साढ़े बजे मैच की पहले गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या टॉस के लिए मैदान पर आए। जब दोनों कप्तानों के बीच सिक्का उछला, तो वो मुंबई (RR vs MI) के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

RR vs MI: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

  • आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपनी धमाकेदार परफ़ोर्मेंस से टीम को शीर्ष पर बने रहने में मदद की है।
  • हालांकि, मुंबई इंडियंस ने भी बैक टू बैक तीन मैच गंवा देने के बाद शानदार वापसी की है। वहीं, अब दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है।
  • इसके शुरू होने से पहले कप्तान टॉस के लिए आए, जिसमें जीत मुंबई इंडियंस (RR vs MI) की हुई। हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

RR vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • बात की जाए RR vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ 29 मुकाबलों में हुआ। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच में जीत दर्ज की, जबकि 15 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने विजयी परचम लहराया। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

RR vs MI: इन खिलाड़ियों को मिला प्लेइंग-XI में जगह

  • इस मुकाबले में दोनों टीमें बदलावों के साथ उतरी है, सबसे पहले मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने नुवान तुशारा, पीयूष चावला और नेहाल वढेरा को मौका दिया है।
  • जिसके चलते आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और रोमारियों शेफर्ड को बाहर कर दिया गया है।
  • दूसरी राजस्थान रॉयल्स के खेमे में संदीप शर्मा की वापसी हुई है ऐसे में कुलदीप सेन को जगह नहीं मिल पाई है।
  • राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
  • मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2024 Sanju Samson RR vs MI RR vs MI 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर