Sanju Samson खुद नहीं, बल्कि इस विकेटकीपर को T20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं! खुद बयान देकर किया खुलासा
Sanju Samson खुद नहीं, बल्कि इस विकेटकीपर को T20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं! खुद बयान देकर किया खुलासा

Sanju Samson: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा? ये एक ऐसा सवाल है जो इस समय हर किसी के मन में उठ रहा है। आईपीएल 2024 में भारतीय विकेटकीपर्स का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज कमाल का नजर आ रहा है। ऐसे में विकेटकीपरों के लिए कॉम्प्टीशन बढ़ गया है। वहीं, अब संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मामले को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि किसे विश्व कप टीम में चुना जाना चाहिए?

Sanju Samson इस विकेटकीपर को चाहते हैं वर्ल्ड कप में देखना  

  • दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया में चुने जाने के लिए केएल राहुल, संजू सैमसन (Sanju Samson), ईशान किशन, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा ने दावेदारी ठोक दी है।
  • आईपीएल 2024 में ये सभी विकेटकीपर शानदार लय में नजर आए हैं। इनके अलावा दिनेश कार्तिक भी अपनी तूफ़ानी पारी से सुर्खिया बटोर रहे हैं। इस बीच संजू सैमसन ने बयान देते हुए कहा,
  • मैं वास्तव में ईशान किशन का बहुत ज्यादा सम्मान करता हूं। वह एक शानदार खिलाड़ी है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ईशान एक बेहतरीन विकेटकीपर, अच्छा बल्लेबाज और उतना ही अच्छा फील्डर भी है। मेरी अपनी ताकत और कमजोरियां हैं।
  • यह तय बात है कि मेरा किसी और कोई कॉम्पटीशन नहीं है। मैं खुद से ही कॉम्पटीशन करने में यकीन रखता हूं। देश के लिए खेलना और मैच जीतना मुझे काफी ज्यादा पसंद है। संजू ने कहा कि एक ही टीम में एक-दूसरे से प्रतिद्वंदिता होना अच्छी बात नहीं है।

भारतीय चयनकर्ताओं के सामने होगी कड़ी चुनौती

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के मुताबिक होगा। इसमें जो भी प्लेयर धमाकेदार प्रदर्शन करेगा उसको मार्की टूर्नामेंट में चुना जा सकता है।
  • ऐसे में एल राहुल, संजू सैमसन (Sanju Samson), ईशान किशन, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर भारतीय चयनकर्ताओं की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। इस बीच दिनेश कार्तिक का बल्ला भी गरजता दिखाई दिया। 
  • निचले क्रम में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए विस्फोटक पारियां खेली है। इसलिए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप के लिए इनमें से किस खिलाड़ी को मौका मिलता है!

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां