RCB में इस खिलाड़ी को मनमानी चलाना पड़ेगा भारी, अगले सीजन फ्रेंचाईजी बंद कर देगी हुक्का-पानी 
RCB में इस खिलाड़ी को मनमानी चलाना पड़ेगा भारी, अगले सीजन फ्रेंचाईजी बंद कर देगी हुक्का-पानी 

RCB: आईपीएल 2024 का लगभग आधा सफर खत्म हो गया. कई टीमों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया तो कई टीमों ने उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन भी किया. खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में आरसीबी पहले स्थान पर है, जिसनें अब तक केवल एक ही मैच अपने नाम किया है. इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि टीम में एक खिलाड़ी जान बूझकर प्लेइंग इलेवन में शामिल नही हो रहा है औऱ अगले सीज़न इस खिलाडी को फ्रेंचाइजी बाहर भी कर सकती है.

RCB कर सकती है बाहर

  • 8 मैच में 7 मुकाबला गंवाना आरसीबी (RCB)को भारी पड़ गया. टीम का सफर प्ले ऑफ से लगभग खत्म हो चुका है. हालांकि टीम के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)अभी भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो रहे हैं.
  • मैक्सवेल इंजरी के कारण शुरुआती कुछ मुकाबला खेलने के बाद बाहर हो गए थे. लेकिन वे अब तक अंतिम एकादश से बाहर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि वे विश्व कप 2024 को देखते हुए कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और इसलिए आराम करना चाह रहे हैं.

कैसा रहा है प्रदर्शन?

  • आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उन्होंन अब तक खेले गए 6 मुकाबले में निराश प्रदर्शन किया और तीन मैच में खाता भी नहीं खोल सके.
  • सीएसके के खिलाफ उन्होंने पहले मुकाबले में 0, पंजाब किंग्स के खिलाफ 3, केकेआर के खिलाफ 28,एलएसजी के खिलाफ 0,आरआर के खिलाफ 1 और एमएआई के खिलाफ गोल्डेन डक शिकार हुए.
  • गेंदबाजी में भी वे खासा कमाल नहीं कर सके और केवल 4 विकेट ही अपने नाम किया. उनके खराब प्रदर्शन की वजह से आरसीबी के स्थिति इस बार भी बद से बदत्तर हो गई है.

टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारी

  • टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होना जा रही है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए मिलकर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के नज़रिए से ग्लेन मैक्सवेल काफी अहम खिलाड़ी हैं.
  • वे आईपीएल 2024 में अपनी इंजरी को और गंभीर नहीं बनाना चाहते है और शायद इस लिहाज़ से भी वे अंतिम एकादश में शामिल नहीं होना चाह रहे हैं. उनकी निगाहें ज़रूर टी-20 विश्व कप 2024 पर टिकी हुई होंगी.

ये भी पढ़ें: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा