पांच खिलाड़ी जो टी-20 विश्व कप में नंबर 4 की बल्लेबाजी के है बड़े दावेदार
Published - 04 Sep 2019, 05:11 AM

Table of Contents
भारतीय टीम 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गयी. अब विराट कोहली की सेना अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी करेगी. पिछले कुछ सालों में नंबर 4 का बल्लेबाजी क्रम टीम के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरा है. हम आपको नंबर 4 के लिए टीम में अपनी दावेदारी पेश कर खिलाड़ियों के बारें में बता रहे है, जो इस विश्व कप में नंबर 4 का विकल्प बनकर खेल सकते है.
पांच खिलाड़ी जो नंबर 4 पर बन सकते है अच्छा विकल्प-
1. ऋषभ पंत
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 क्रिकेट में खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. आईपीएल में जिस तरह ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करता है. उससे साफ़ है की अगले टी20 विश्व कप में विकेटकीपर की भूमिका में यही खिलाड़ी नजर आने वाला है. अब तक खेले गये अपने 15 टी20 मैच में पंत ने मात्र 19.40 की औसत से 233 रन बनाया है.
जिसमे 1 अर्द्धशतक शामिल है. हाल में नंबर 4 पर इस बल्लेबाज को विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में आजमाया है. इसलिए अब 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते देखा गया है. आईपीएल में भी ये खिलाड़ी अधिकतर समय नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करता है.
2. केएल राहुल
सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में टीम में खेलने वाले केएल राहुल नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है. इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में पहले भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी की हुई है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की मौजूदगी में ये खिलाड़ी नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकता है.
अब तक राहुल ने टी20 क्रिकेट में 27 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 879 रन बनाए है. जिसमें 2 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल है. हालाँकि आईपीएल में केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी के रूप में खेलते हुए नजर आतें है. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन भी किया है.
3. मनीष पांडे
भारत की टीम में ये खिलाड़ी पिछले चार सालों से खेल रहा है लेकिन कभी को मनीष पांडे को ज्यादा मौके नहीं दिए गये. इस खिलाड़ी ने भी इस बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार रन बनाए.
भारत की टीम के लिए मनीष पांडे ने अब तक 28 टी20 मैच खेला. जिसमें उन्होंने 41.4 की औसत से 538 रन बनाए. जिसमें 2 अर्द्धशतक भी शामिल है. इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के भी कई मैच नंबर 4 पर खेले हैं. मनीष पांडे इस समय अच्छी लय में भी नजर आ रहे है.
4. श्रेयस अय्यर
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे श्रेयस अय्यर भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे है. इस खिलाड़ी ने पिछले साल से अब तक बहुत ही शानदार बल्लेबाजी किया और रन बनाए. आईपीएल में भी कई मैच इस खिलाड़ी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है.
भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने टी20 क्रिकेट में 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 16.6 की औसत से 83 रन बनाए. अय्यर ने अब तक भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ा है. लेकिन आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.
5. इशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का भी नाम इस दौड़ में शामिल है. क्योंकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में और घरेलु क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी नंबर 4 पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है.
इस खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए नहीं खेला है. लेकिन इस समय ये खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेल रहा है. आईपीएल में और घरेलु क्रिकेट में मिला कर इस खिलाड़ी ने अब तक 70 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 2 शतक और 7 अर्द्धशतक जड़ा है.