IPL 2021: 3 क्रिकेटर जिनका पहला आईपीएल ही हो सकता है अंतिम सीजन

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल 2021

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है, खासकर युवा खिलाड़ियों के लिए के आईपीएल में फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदे जाना सपने सरीखा होता है। क्योंकि जब भी कोई युवा खिलाड़ी आईपीएल के लिए चुना जाता है, तो उसकी ख्वाहिश होती है कि वो आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाकर सुर्खियों में आए, और इसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाए।

आईपीएल नीलामी में हर साल बहुत से नए खिलाड़ी पहली बार खेलने के लिए फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदे जाते हैं। कुछ खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन दिखाकर अपनी मजबूत दावेदारी ठोक देते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो अपने पहले ही आईपीएल में फ्लॉप होकर गुमनाम हो जाते हैं, जिसकी वजह से उनका पहला ही आईपीएल अंतिम हो  जाता है।

हम इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पहली बार आईपीएल 2021 में 14वें सीजन के लिए खरीदे तो गए हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों का पहला ही सीजन अंतिम साबित हो सकता है।

यह हैं वो 3 खिलाड़ी जिनका पहला आईपीएल ही अंतिम हो सकता है:-

#3, मार्को जानसेन

मार्को जानसेन

20 वर्षीय मार्को जानसेन साउथ अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। जो दाएं हाथ से बैटिंग और बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। जानसेन को 20 लाख का बेस प्राइस देकर आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई इंडियंस फ्रेचाइजी ने खरीदा है।

बता दें कि, जानसेन ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 10 ही टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 124.56 की स्ट्राइक रेट और 14.20  की औसत से कुल 71 रन बनाएं हैं। तो गेंदबाजी में उन्होंने 7.80 की इकोनॉमी और 45.50 की औसत से 6 ही विकेट लिए हैं।

घरेलू टी-20 क्रिकेट में मार्को जानसेन के रिकॉर्ड काफी औसत लगते हैं, अगर आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस उन्हें मैदान पर उतरे का मौका देती है, और उनका प्रदर्शन घरेलू टी-20 जैसा ही रहा, तो उनका पहला आईपीएल ही अंतिम साबित हो सकता है।

#2, रिले मेरेडिथ

रिले मेरेडिथ

24 वर्षीय युवा रिले मेरेडिथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। रिले मेरेडिथ को आईपीएल 2021 की नीलामी में 8 करोड़ की मोटी रकम देकर पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। रिले मेरेडिथ ने अब तक 3 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.75 की औसत और 7.55 की इकोनॉमी के दम पर 4 ही विकेट लिए हैं।

रिले मेरेडिथ घरेलू क्रिकेट में भी 37 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8.02 की इकोनॉमी और 23.38 की औसत के साथ 47 विकेट लिए हैं। हालांकि रिले मेरेडिथ का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर 8 करोड़ की मोटी रकम के सामने फीका लगता है। अगर आईपीएल में वो अपने प्राइज के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उनका पहला ही आईपीएल अंतिम हो सकता है।

#1, वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer IPL

26 वर्षीय वेंकटेश अय्यर भारतीय खिलाड़ी हैं, जो खरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए बतौर बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2021 की नीमाली में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये का बेस देकर खरीदा है।

वेंकटेश अय्यर घरेलू क्रिकेट में 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 137.64 की स्ट्राइक रेट और 36.20 की औसत से 724 रन बनाएं हैं। तो वही गेंदबाजी में उन्होंने 6.98 की इकोनॉमी और 25.76 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।

बतौर बैंटिग ऑलराउंडर कोलकाता के पास आंद्रे रसेल जैसे दमदार खिलाड़ी, अगर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता मैदान पर खेलने का मौका देती है, और दमदार खिलाड़ियों की मौजूदगी में अय्यर का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा तो उनका पहला आईपीएल ही अंतिम हो सकता है।

पंजाब किंग्स