राजकोट में भारत की हार के बाद भड़के फैंस, हार्दिक पंड्या समेत इस खिलाड़ी पर जमकर निकाला गुस्सा

Published - 28 Jan 2025, 05:17 PM

hardik pandya

Hardik Pandya: 28 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। राजकोट का निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी जोस बटलर की टीम नौ विकेट खोकर 171 रन बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम 146 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से उसको 26 रनों से हार झेलनी पड़ी। भारतीय फैंस ने टीम की इस हार का जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को ठहराया और उन्हें जमकर ट्रॉफी किया।

वरुण चक्रवतरी ने गेंदबाजी में मचाया धमाल

Varun Chakravarthy

पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बेन डकेट और लियम लिविंगस्टोन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल पाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से क्रमशः 51 रन और 43 रन निकले। जबकि कप्तान जोस बटलर 22 गेंदों में महज 24 रन ही बना पाए।

फिल साल्ट ने 5 रन, हैरी ब्रुक ने 8 रन, जेमी स्मिथ ने 6 रन और ब्राइडन कायर्स ने 3 रन बनाए। आदिल राशिद और मार्क वुड 10-10 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड 20 ओवर में 172 रन बनाने में कामयाब रही। इस दौरान भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक पांच विकेट झटकी।

भारत ने झेली हार

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिसके चलते सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को 26 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। 16 रन के स्कोर पर संजू सैमसन के पवेलीयन लौट जाने के बाद टीम नियमित समय के अंतराल पर विकेट गंवाती रही। हालांकि, भारत की इस हार का ठीकरा भारतीय फैंस ने हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर के सिर पर फोड़ा।

हार्दिक पंड्या के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

48 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के आउट हो जाने के बाद वह बल्लेबाजी के लिए आए। ऐसे में उम्मीद थी कि वह तूफानी पारी खेलेंगे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाएंगे। लेकिन उन्होंने 115 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में सिर्फ 40 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौके और दो छक्के निकले। जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 15 गेंदों में छह रनों की पारी खेली। इन दोनों की इस धीमी पारियों से भारतीय फैंस काफी निराश हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई।

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें: भारत के ये 3 खिलाड़ी, जो अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट, कंगारू देश के लिए डेब्यू करने को हैं तैयार

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..... बाबर-रिजवान से खतरनाक निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ हिलाई दुनिया

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर