CSK vs KKR: चेन्नई की लगातार 5वीं हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, एमएस धोनी से लेकर विजय शंकर का उड़ा मजाक

CSK vs KKR: शुक्रवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 25वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs KKR (5)

CSK vs KKR: शुक्रवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 25वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद एमएस धोनी एंड कंपनी ने 20 ओवर में 103 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में केकेआर ने 11 ओवर पूरे होने से पहले ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। CSK vs KKR मैच में कोलकाता के हाथों मिली शर्मनाक हार की वजह से चेन्नई को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

चेन्नई के बल्लेबाज हुए फ्लॉप 

ms dhoni decision lead csk to lost match vs pbks (1)

11 अप्रैल को चेपोक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के हाथों आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम महज 1-4 रन का टारगेट ही हासिल कर पाई। शिवम दुबे और विजेय शंकर के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 29 रन और 31 रन बनाए, जबकि ड्वेन कॉनवे ने 16 रन और राहुल त्रिपाठी ने 16 रन का योगदान दिया। 

कोलकाता को मिला इतने रन का टारगेट 

बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तो रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी और नूर अहमद एक रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र ने चार रन और अंशुल कंबोज ने तीन रन का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा खाता तक नहीं खोल सके। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटकी। वैभव अरोरा और मोईन अली ने एक-एक सफलता हासिल की। जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट निकाली।  

KKR के हाथ लगी जीत 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 107 रन बना दिए। इस दौरान सुनील नरेन ने 244 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 44 रन की पारी खेली। क्विंटन डी कॉक 23 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अजिंक्य रहाणे 20 रन और रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की रो से नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने एक विकेट निकाली। हालांकि, टीम की इस हार से फैंस बेहद निराश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कप्तान समेत खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। 

चेन्नई सुपर किंग्स की फैंस ने उड़ाई खिल्ली 

यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: हैदराबाद बनाम पंजाब मैच में मंडराए संकट के बादल, बारिश फेर सकती है पानी! यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ मैच से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर, ऐसी है PBKS की नई प्लेइंग XI

ajinkya rahane MS Dhoni CSK vs KKR IPL 2025