KKR vs SRH: "मुझे क्यों तोड़ा भई..." कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाजों की हालत हुई बुरी, 120 रन पर सिमटी पारी, फैंस ने लगाई क्लास

वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 15वां मुकाबला खेला गया। ईडन गार्डन्स के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हुआ। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने गेंदबाज का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। प

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs SRH (1)

वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 15वां मुकाबला खेला गया। ईडन गार्डन्स के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) से सामना हुआ। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने गेंदबाज का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट खोकर 201 रन का टारगेट सेट कर दिया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) 120 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से उसे 80 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं दूसरी ओर, अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण SRH को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।

कोलकाता ने बल्लेबाजी में मचाया धमाल 

Ajinkya Rahane  (1)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उरती कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने दो विकेट खो दिए। क्विंटन डी कॉक एक रन और सुनील नरेन सात रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर पारी को संभाल और 81 रन की साझेदारी की साझेदारी की। लेकिन 11वें ओवर में जीशान अंसारी ने उन्हें आउट कर कोलकाता की पारी को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। मगर वेंकटेश अय्यर ने ऐसे नहीं होने दिया और अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। 

कोलकाता ने बनाए 200 रन 

वेंकटेश अय्यर को अपनी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का साथ मिला। पांचवें विकेट के लिए दोनों ने संयुक्त 91 रन बनाए। हालांकि, 19.3 ओवर में वेंकटेश अय्यर 60 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने 38 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 50 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद बुरी तरह फ्लॉप हुई। हेनरिक क्लासेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। उन्होंने 21 गेंदों में 33 रन बनाए। 

सनराइजर्स हैदराबाद हुई फ्लॉप 

पावरप्ले खत्म होने से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट के स्कोर पर तीन विकेट खो दी। इस दौरान ट्रेविस हेड (Travis Head) 4 रन और अनिकेत वर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। जबकि ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने दो-दो रन बनाए। धाकड़ युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से 15 गेंदों में 19 रन निकले। कामिनडु मेंडिस ने 27 रन का योगदान दिया। पैट कमिंस 14 रन और हर्षल पटेल 3 रन बना सके। ऐसे प्रदर्शन के चलते हैदराबाद की पारी 120 रनों पर ही सिमट गई और उसने 80 रन से हार झेली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के लिए वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटकी। हर्षित राणा और सुनील नरेन के हाथ एक-एक विकेट लगी। जबकि आंद्रे रसल ने दो सफलता हासिल की। 

फैंस ने लगाई SRH की क्लास 

यह भी पढ़ें: LSG vs MI: हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी हार्दिक पंड्या की सेना, इस खूंखार प्लेइंग XI से लखनऊ को चुनौती देगी मुंबई इंडियंस

यह भी पढ़ें: ''भाई इतना तो धोबी भी कपड़ो को नहीं धोता'', रघुवंशी और वेंकटेश ने ठोका तूफानी अर्धशतक, सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस

IPL 2025 Travis Head Rinku Singh KKR vs SRH