IPL 2024 में 300 रन जड़ पाएगी SRH? Travis Head के इस बयान से बाकी 9 टीमों में मची खलबली
IPL 2024 में 300 रन जड़ पाएगी SRH? Travis Head के इस बयान से बाकी 9 टीमों में मची खलबली

Travis Head: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म चल रहे हैं. टीम के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हेड पहली ही गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं जिससे एसआरएच को बड़ा स्कोर बनाने में काफी आसानी हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हेड (Travis Head) ने ऐसा बयान दिया है जिससे बड़बोले पन की बू आ रही है.

Travis Head का बड़ा बयान

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में ट्रेविस हेड (Travis Head)  ने कहा कि, हमारा लक्ष्य इस सीजन में किसी मैच में 300 के पार पहुँचना है.
  • हमारी टीम इस लक्ष्य को पाने के लिए काफी उत्सुक है. हेड के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर ये खबर चल रही है कि ये उनका घमंड बोल रहा है.

दो बार ऐसा कर चुकी है टीम

  • ट्रेविस हेड (Travis Head)  के बयान को हल्के में लेना आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को भारी पड़ सकता है. एसआरएच इसी सीजन में दो बार लीग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना चुकी है.
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ एसआरएच ने 277 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.
  • इस कारनामे के बाद हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन जोड़ सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को अपडेट किया.
  • एसआरएच इसी मैच में 300 के आंकड़े को छूने के करीब थी लेकिन एक गलत शॉट की वजह से क्लासेन का विकेट गिर गया जिसकी वजह से टीम 287 तक ही पहुँच सकी.

ये भी पढ़ें- RCB की नींद उड़ाने के लिए काफी है KKR के ये 11 खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर इस मजबूत प्लेइंग-XI पर खेलेंगे दांव

हेड के प्रदर्शन पर एक नजर

  • पिछले एक साल से हर फॉर्मेट में शानदार और धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड (Travis Head) को आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में एसआरएच ने 6.80 करोड़ में खरीदा था.
  • हेड ने हैदराबाद द्वारा अपने उपर दिखाए भरोसे को टूटने नहीं दिया है. इस सीजन में उन्होंने उन दोनों मैचों में तूफानी पारियां खेली हैं जिसमें हैदराबाद ने 277 और 287 रन बनाए थे.
  • सीजन के 5 मैचों में हेड 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 235 रन बना चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ दिया था जो इस सीजन का सबसे तेज शतक है.
  • सीजन के बाकी मैचों में भी ट्रेविस हेड के प्रदर्शन पर एसआरएच फैंस की नजर रहने वाली है.
  • फैंस चाहेंगे कि जिस तरह हेड ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप दिलाया उसी तरह एसआरएच को 8 साल बाद आईपीएल का खिताब भी दिला दें.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस के इन 2 खिलाड़ियों पर BCCI ने लिया एक्शन, लाइव मैच में ये शर्मनाक हरकत करने पर लगाई भारी चपत