"ये तो छुपा रूस्तम निकला", वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Published - 24 Oct 2024, 10:34 AM

Washington Sundar (2)

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कातिलाना गेंदबाजी कर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की। वह कीवी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए, जिसके चलते टीम 259 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर की इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस काफी प्रभावित नजर आए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है।

वॉशिंगटन सुंदर बने न्यूजीलैंड के लिए काल

वॉशिंगटन सुंदर बने न्यूजीलैंड के लिए काल

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टॉम लेथम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद कीवी टीम की पारी 259 रन पर सिमट गई। इस दौरान्न भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उन्होंने कहर बरपाते हुए मेहमान टीम के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। सात विकेट लेकर उन्होंने अकेले ही अपने दम पर आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया। रचिन रवींद्र का विकेट हासिल कर उन्होंने भारत को राहत की सांस दिलाई।

7 बल्लेबाजों का लिया विकेट

7 बल्लेबाजों का लिया विकेट

इसके अलावा डेरील मिचेल, टॉम ब्लंडल, ग्लेन फिलिप्स टिम साउदी और एजाज पटेल का विकेट वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा। अंत में मिचेल सैंटनर को आउट कर उन्होंने न्यूजीलैंड की पूरी पारी समेट दी। वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। बता दें कि शेष तीन विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम रहे। कप्तान टॉम लेथम, ड्वेन कॉनवे और विल यंग को आउट कर उन्होंने कीवी टीम को तीन बड़े झटके दिए।

वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी से खुश हुए भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें: चोट से फिर टूटे Rishabh Pant, इतने मैचों के लिए हुए बाहर, खुद भावुक बयान देकर फैंस को दिया अपडेट

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के 99 पर OUT होने की कहानी है पुरानी, इतनी बार 90 के पार जाकर नहीं बना पाए शतक

Tagged:

tim southee IND vs NZ Washington Sundar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर