Washington Sundar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भारतीय गेंदबाजों पर कहर बरपाया। वह पिछले मैच की फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
लेकिन उनकी बल्लेबाजी के सामने भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर आ गए। उन्होंने दूसरे मैच में बल्ले से उनकी चमक को फीका करते हुए रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Washington Sundar ने रचिन रवींद्र की चमक को फीका किया
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी से भारत को परेशान करने वाले डेवोन कॉनवे ने बल्ले से कहर बरपाया। लेकिन आर अश्विन ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
डेवोन कॉनवे के आउट होने के बाद, उन्हीं की शैली के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। मालूम हो कि रचिन ने पिछले मैच में शतक लगाया था। दूसरे मैच में भी उनकी यही फॉर्म जारी रही। लेकिन उनके सामने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) नाम कि दीवार आ गई , जिसे नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो
WHAT A DELIVERY BY WASHINGTON SUNDAR. 🔥
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 24, 2024
- The Best Ball in this Test series. 🥶pic.twitter.com/VjcjRwSLSD
रचिन बने सुंदर का शिकार
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने रचिन रवींद्र को ऐसी अनप्लेएबल डिलेवरी फेंकी, जिस पर कीवी बल्लेबाज गच्चा खा बोल्ड हो गए। वे 65 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और 1 छक्का निकला। अगर बात करें सुंदर की तो वे इस मैच से पहले भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें अचानक भारतीय टीम में शामिल किया गया। उनको तीन साल बाद भारत की टीम में टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला।
वापसी मैच में हिट हुए वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की वापसी शानदार रही। उन्होंने रची रविंद्र समेत 2 खिलाड़ियों के विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत मैच में वापसी करने में सफल रहा। गौरतलब है कि मेहमान टीम इस मैच में थोड़ी पीछे दिख रही थी। लेकिन सुंदर और अश्विन ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को मैच में वापस ला दिया। अगर भारत के स्कोर की बात करें तो खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 ऑक्शन में 15 करोड़ की रकम ले सकता है ये भारतीय गेंदबाज, यॉर्कर के मामले में है बुमराह का भी गुरु