चोट से फिर टूटे Rishabh Pant, इतने मैचों के लिए हुए बाहर, खुद भावुक बयान देकर फैंस को दिया अपडेट

Published - 21 Oct 2024, 05:27 AM

Rishabh Pant post

Rishabh Pant: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में भारत के 46 रनों पर ढेर होने के बाद ही कीवी टीम ने इस मुकाबले पर शिकंजा कस लिया था। हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में ये मुकाबले मेहमान टीम के नाम रहा।

फैंस को भारत की हार से ज्यादा दुख ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 99 के स्कोर पर आउट होने से हुआ। वह 1 रन से अपना 7वां टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। अब उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार और अपनी चोट पर भावुक प्रतिक्रिया देकर चौंका दिया है।

यह भी पढ़ेंः KL Rahul ने कर लिया संन्यास का फैसला, जाते-जाते बेंगलुरू की पिच पर किया कुछ ऐसा

‘हम और भी मजबूती के साथ वापसी करेंगे’

Pant on his comeback

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया की भारत अगले मुकाबले में वापसी करेगा। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,

"इस खेल में आपकी सभी सीमा का इम्तेहान होता है। आपको यह खेल कभी पीछे कर देगा, तो कभी वापसी आ जायेंगे, जबकि दोबारा से आप मैच में पीछे जा सकते हैं। हालाँकि, जो लोग इसे पसंद करते हैं, वे मजबूती के साथ खड़े होते हैं। अपना प्यार, समर्थन और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए बेंगलुरु के लोगों का बहुत धन्यवाद। हम और भी मजबूती के साथ वापसी करेंगे।"

फिलहाल ऋषभ पंत ने अपनी चोट को लेकर कुछ खास अपडेट तो नहीं दी है। लेकिन उनके इस बयान से ये संपष्ट होता है कि उनकी इंजरी गंभीर है और वो आखिरी के बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है और इसके लिए पंत का फिट होना बेहद जरूरी है।

शतक पूरा करने से चूके Rishabh Pant

PANT ON 99

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 150 रनों की पारी खेली। लेकिन इस मुकाबले की यादगार पारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की रही। भले ही वह शतक जड़ने से 1 रन दूर रह गए लेकिन उनकी पारी ने फैंस का दिल जीत लिया। क्योंकि विकेटकीपिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट आई थी। इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करने आए और 106 गेंदों में 99 रनों का पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 9 चौक्के शामिल रहे।

पूणे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

pANT RULED OUT FOR 2ND TEST

पंत इस समय घुटने के दर्द से जूझ रहे हैं। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान उन्हें परेशानी में देखा गया था। ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है। हालांकि चयनकर्ताओं ने इसका फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ दिया है। पंत मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के सबसे प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेस में स्पष्ट कर दिया था कि टीम ऋषभ पंत को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

यह भी पढ़ेंः Mohammed Siraj पर पूर्व विकेटकीपर ने उठाए सवाल, खराब प्रदर्शन करने को लेकर सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

IND vs NZ rishabh pant