रजत पाटीदार और विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स से की तारीफ

Virat Kohli: सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह मुंबई का मैदान बना। टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी के लिए बेंगलुरू को न्योता दिया....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (33)

Virat Kohli: सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह मुंबई का मैदान बना। टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी के लिए बेंगलुरू को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 221रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। इस दौरान कप्तान रजत पाटीदार और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। 

विराट कोहली ने ने जड़ा अर्धशतक 

virat kohli ipl

मुंबई का वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 20वें मुकाबला का गवाह बना। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड कर एमआई को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर पारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। छक्के-चौके बरसाते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। 

रजत पातिदार के बल्ले ने उगली आग 

8.6 ओवर में विग्नेश पुथुर ने देवदत्त पाडिक्कल को आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को दूसरा झटका दिया। वह 22 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ ओवर बाद विराट कोहली ने अपना विकेट गंवाया। उनके बल्ले से 42 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। दूसरी ओर, कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मोर्चा संभाले रखा और 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। विकेटकीपर जीतेश शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया। 

मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट झटकी। जबकि विग्नेश पुथुर के हाथ एक सफलता लगी। विराट कोहली और रजत पाटीदार की तूफ़ानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 221 रन का स्कोर हासिल कर पाई, जिसकी वजह से फैंस ने इन दोनों खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही की। 

विराट कोहली की तारीफ़ों के फैंस ने बांधे पुल 

यह भी पढ़ें: LSG vs KKR: कोलकाता में ऋषभ पंत करेंगे हल्ला, या वरुण चक्रवर्ती कसेंगे शिकंजा, यहां देखें खिलाड़ियों के चौंकाने वाले आंकड़े

यह भी पढ़ें: 1/2 गेंद का है मेहमान, फिर भी 4 करोड़ की सैलरी ले रहा ये भारतीय बल्लेबाज, अपनी ही टीम पर बना बोझ

Rajat Patidar MI vs RCB Virat Kohli IPL 2025