LSG vs KKR: कोलकाता में ऋषभ पंत करेंगे हल्ला, या वरुण चक्रवर्ती कसेंगे शिकंजा, यहां देखें खिलाड़ियों के चौंकाने वाले आंकड़े

Published - 07 Apr 2025, 01:49 PM

KKR vs LSG Key Battles

LSG vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 21वें मैच में ईडन गार्डंस के मैदान पर गत विजेता केकेआर का सामना पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs KKR) से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर यहां आ रही हैं। जहां एलएसजी ने रोमांचक मैच में 12 रन से मुंबई इंडियंस को हराया था, तो वहीं, गत विजेता केकेआर ने एसआरएच को 80 रन के बड़े अंतर से इसी मैदान पर धो दिया था। इस मैच में दोनों टीमों के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की धांसू जंग भी देखने को मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं कैसी रहने वाली हैं यह खतरनाक भिड़ंत।

पूरन वर्सेस सुनील नरेन

आईपीएल 2025 में पहली बार लखनऊ (LSG vs KKR) के इन फॉर्म बल्लेबाज और ऑरेंज कैप होल्डर का सामना केकेआर के प्रमुख स्पिनर सुनील नरेन से होगा। इस सीजन पूरन ने एलएसजी के लिए 218.47 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 201 रन बनाए हैं। मगर उनके सामने केकेआर के दिग्गज ऑफ स्पिनर सुनील नरेन एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। दरअसल, टी20 मैचों की 23 पारियों में दोनों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने तीन बार पूरन का शिकार किया है, जबकि पूरन का बल्ला नरेन की गेंदों पर सिर्फ 126.78 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाता है। मगर इस बार की जंग देखना काफी दिलचस्प होगा।

शार्दुल बनाम रिंकू सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह ने केकेआर (LSG vs KKR) के लिए मध्यक्रम में आकर नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसके दमपर केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का आंकड़ा छूने में सफल रहा था। वहीं, लखनऊ (LSG vs KKR) के खिलाफ भी रिंकू वहीं प्रदर्शन दोहराने के इरादे से क्रीज पर उतरेंगे, लेकिन उनके सामने शार्दुल ठाकुर एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। शार्दुल ने रिंकू सिंह को तीन टी20 पारियों में एक बार अपना शिकार बनाया है, जबकि रिंकू का बल्ला शार्दुल के सामने सिर्फ 118.18 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाता है।

कप्तान पंत के सामने होंगे वरुण

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs KKR) के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक इस सीजन चार पारियों में 4.75 की साधारण औसत से 19 रन बनाए हैं। हालांकि, पंत केकेआर (LSG vs KKR) के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से बचकर रहना होगा, जिसके सामने पंत के आंकडे़ कुछ खास नहीं है। वरुण ने पंत को टी20 में तीन बार अपना शिकार बनाया है, जबकि इस दौरान वह 30 गेंदों पर सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार वरुण चक्रवर्ती का पलड़ा पंत पर काफी बारी दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें- PBKS vs CSK: चंडीगढ़ में होगी रनों की बरसात, या बारिश करेगी खेल का मजा खराब, यहां देखिए पिच और मौसम का हाल

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की कुर्सी पर नजर जमाए बैठा है उनका ही जिगरी दोस्त, जल्द बनने वाला है हेडकोच!

Tagged:

kkr vs lsg IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.