DC की जीत के बाद केएल राहुल की सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ, तो RCB की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

KL Rahul: आईपीएल 2025 में अब तक खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अक्षर पटेल ने भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ भी तूफ़ानी प्रदर्शन कर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul (3)

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अब तक खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अक्षर पटेल ने भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ भी तूफ़ानी प्रदर्शन कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वीरवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों (RCB vs DC) के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें दिल्ली के हाथों शानदार जीत लगी। केएल राहुल की तूफ़ानी पारी के दम पर टीम यह मैच अपने नाम कर पाई, जिसके चलते फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। दूसरी ओर, बेंगलुरू को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।  

बेंगलुरू के बल्ले हुए फ्लॉप 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। फिल साल्ट और टिम डेविड के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 37 रनों की पारी खेल आरसीबी के स्कोर को 163 तक पहुंचाने में मदद की। जबकि कप्तान रजत पाटीदार 25 रन और विराट कोहली 22 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। क्रुणाल पंड्या ने 18 रन का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार और देवदत्त पाडिक्कल ने एक-एक रन बनाए। लियम लिविंगस्टोन 4 रन और जितेश शर्मा 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 

केएल राहुल के बल्ले ने मचाया धमाल 

kl rahul ipl

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही टीम ने 30 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए। फ़ाफ डु प्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हुए। जबकि जैक फ़्रेज़र-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल 7-7 रन ही बना पाए। इन तीनों खिलाड़ियों का विकेट गिर जाने के बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाल और ट्रिस्टन स्तबस के साथ मिलकर 111* रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी की। 

आरसीबी के हाथ लगी करारी शिकस्त 

अपनी तूफ़ानी पारी के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की कुटाई कर एक ही ओवर में 22 रन जड़ डाले। ट्रिस्टन स्तबस ने 23 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। जबकि केएल राहुल 53 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 169 रन का स्कोर हासिल कर छह विकेट से जीत दर्ज की। इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिली, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ज़िल्लत का सामना करना पड़ा।

केएल राहुल की तारीफ़ों के बांधे पुल 

यह भी पढ़ें: घमंड में अपना करियर बर्बाद करेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, टेस्ट में ठोक चुका है 2 दोहरे शतक, अब नहीं कर रहा किसी की इज्जत

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: जीत की पटरी पर लौटेगी चेन्नई सुपर किंग्स, या केकेआर करेगी पलटवार, यहां देखें हेड टू हेड के रोचक आंकड़े

RCB vs DC IPL 2025 kl rahul