CSK vs RCB: CSK के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की एंट्री कंफर्म! इस खिलाड़ी को किया बाहर, यहां देखे RCB की प्लेइंग इलेवन
Published - 27 Mar 2025, 12:31 PM | Updated - 27 Mar 2025, 12:32 PM

Table of Contents
RCB Playing XI: रजत पाटीदार की कप्तानी में पहला आईपीएल का खिताब ढूंढ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 28 मार्च को पांच बार की आईपीएल टाइटल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी। शुक्रवार को यह घमासान भिड़ंत चेन्नई के गढ़ यानी चेपॉक स्टेडियम में होगी, जहां पर हाल ही में इस टीम ने एमआई को चार विकेट से खदेड़ दिया था। अब उसी गढ़ को फतह करने के लिए आरसीबी (RCB Playing XI) के 11 लड़ाके बिल्कुल तैयार हैं। खास बात यह है कि 2009 के बाद से आरसीबी कभी चेपॉक में जीत का स्वाद नहीं चख पाई है, तो वहीं, इस साल आईपीएल 2025 के उद्धाटन मुकाबले में इसी टीम ने गत विजेता केकेआर को उसी के घर में पटखनी दी थी।
सीएसके के खिलाफ भुवी की वापसी
भारत के मध्यम गति के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। भुवी को केकेआर के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि वह उस मैच से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें शामिल नहीं किया गया था साथ ही भुवी का नाम तब इम्पैक्ट प्लेयर की खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं था। वहीं भुवी के स्थान पर रसिख सलाम डार को मौका दिया गया था, जिन्होंने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। हालांकि, अब खबरें हैं कि भुवी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर में स्पिन की एंट्री
चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के गढ़ में हराने के लिए आरसीबी टीम प्रबंधन (RCB Playing XI) स्पिन का जाल बिछा सकता है। इसके चलते कप्तान रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मोहित राठी या फिर स्वप्निल सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। लेग स्पिनर मोहित राठी को आरसीबी ने ऑक्शन में तीस लाख की बेस प्राइज में खरीदा था। वहीं, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्वप्निल सिंह को शामिल करने के लिए आरसीबी (RCB Playing XI) ने ऑक्शन में 50 लाख रुपए खर्च किए थे। हालांकि, स्वप्निल सिंह के खेलने की उम्मीद कई अधिक हैं क्योंकि वह लेफ्ट ऑर्म स्पिन के साथ-साथ बल्ले से भी टीम की जीत में अहम योगदान देने में सक्षम हैं, जिसके चलते उन्हें इम्पैक्ट के प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
केकेआर को दी थी शिकस्त
भले ही चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ़ में मुकाबला खेल रही हो, लेकिन उनके लिए आरसीबी (RCB Playing XI) को हराना इतना भी आसान नहीं होने वाला है। दरअसल, आरसीबी (RCB Playing XI) ने अपने पिछले मैच में गत विजेता केकेआर को उसी के गढ़ में 7 विकेट से रौंद दिया था। इस मैच में क्रुणाल पंड्या ने मैच के हीरो साबित हुए थे, जिन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल की थी। वहीं, बल्ले से विराट कोहली और फिल साल्ट का तूफान देखने को मिला था, जिसके आगे केकेआर की पूरी बॉलिंग लाइनअप ध्वस्त हो गई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 51 गेंदों पर 95 रन जोड़े थे और आरसीबी की जीत की नींव रख दी थी।
RCB की प्लेइंग इलेवन (RCB Playing XI)
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहित राठी/स्वप्निल सिंह।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की टीम हारी, लेकिन सारा रातों-रात मालामाल हुईं सारा, चंद मिनटों में जीते इतने करोड़ रूपये
Tagged:
RCB Playing XI CSK vs RCB IPL 2025