टीम इंडिया के लिए अब कभी नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुआ ऐलान, 25 की उम्र लेना पड़ेगा संन्यास

पिछले कई सालों से भारतीय चयनकर्ताओं ने  युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया से दरकिनार कर दिया है। 2021 के बाद से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम.....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
prithvi shaw

पिछले कई सालों से भारतीय चयनकर्ताओं ने  युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया से दरकिनार कर दिया है। 2021 के बाद से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम में वापसी करने में नाकाम रहे। क्रिकेट पंडितों का भी दावा है कि उनके लिए टीम में वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। अब ज्योतिषी भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए ऐसी ही कुछ भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं।  

पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में हुई वापसी मुश्किल 

Prithvi Shaw को नहीं मिला था कोई खरीददार 
टीम इंडिया के लिए अब कभी नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुआ ऐलान, 25 की उम्र लेना पड़ेगा संन्यास

 25 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले कई सालों से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। साल 2021 के बाद से ही उन्हें भारत के लिए कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इस बीच उन्हें घरेलू टीम से भी बाहर होना पड़ा, जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उनके लिए वापसी करना कठिन है। अब विख्यात ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो ने भी पृथ्वी शॉ के लिए भविष्यवाणी की है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने कहा है कि उनके लिए शानदार वापसी करने की उम्मीद बहुत कम है। 

पृथ्वी शॉ के लिए हुई भविष्यवाणी 

ग्रीनस्टोन लोबो ने पृथ्वी शॉ के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि साल 2026 में उनकी घरेलू टीम में जगह पक्की हो सकती है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका कमबैक काफी मुश्किल है। उन्होंने बताया, 

"हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो पृथ्वी शॉ के लिए वापसी करना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि तब तक संभव ही उन्हें कोई रिप्लेस कर चुका होगा. मैं इतना ही कह सकता हूं कि वो शायद कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे. वो 2026 में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसके बाद ही उनकी डोमेस्टिक क्रिकेट में जगह सुनिश्चित हो सकती है. जहां तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की बात है"

शानदार अंदाज में किया था करियर का आगाज

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज शानदार अंदाज में किया था। डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ उन्होंने अपने बल्ले का जोहर को साबित किया और टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी। इसके बाद उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा टीम में कई मौके भी मिले। लेकिन वह अपने प्रदर्शन में निरन्तरता रखने में असल रहे, जिसके चलते पृथ्वी शॉ को अपनी जगह गंवानी पड़ी। केवल फॉर्म संबंधी समस्या ही नहीं बल्कि फिटनेस और अनुशासन में कमी भी उनकी वापसी के रास्ते का रोड़ा बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये सीनियर खिलाड़ी है ICC नॉक-आउट का सबसे बड़ा दुश्मन, हर जगह कटवाई टीम इंडिया की नाक

यह भी पढ़ें: तिलक की सरप्राइस एंट्री, चहल की वापसी, जडेजा-अर्शदीप बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Prithvi Shaw indian cricket team Champions trophy 2025