भारत में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) टीम इंडिया के फैंस के लिए महज एक कड़वी याद बनकर रह गया है। ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली रोहित शर्मा की टीम ट्रॉफी अपने नाम करने में असफल रही, जिसके चलते भारतीय फैंस का टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते देखने का इंतजार बस इंतजार ही बनकर रह गया है। भारत के फाइनल मैच गंवाने के कई कारण रहे, लेकिन विलेन एक ही खिलाड़ी बना। इसलिए अब इस खिलाड़ी का वनडे टीम से पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है।
World Cup 2023 में फ्लॉप प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी का करियर खत्म!
19 को भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) गंवा देने के बाद से टीम इंडिया का एक खिलाड़ी सुर्खियों में बना हुआ है। इस खिलाड़ी के लाइमलाइट में होने की वजह विश्व कप का खराब प्रदर्शन है। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन कर सभी का दिल दुखाया।
यह खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के धुरंधर सूर्यकुमार यादव हैं। टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से आग उगलने वाले स्काई मेगा टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इसलिए भारतीय टीम के विश्व कप का खिताब हार जाने के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
वनडे टीम से कटा पत्ता!
जहां एक तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा की सराहना हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर फैंस ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे टीम से बाहर करने की मांग भी की है। दरअसल, स्काई का एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
जब भी उन्हें इस फॉर्मेट में खुद को साबित करने का मौका मिला है, उन्होंने बार-बार फैंस का दिल दुखाया है। सूर्यकुमार यादव ने 37 मुकाबलों की 35 पारियों में 773 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 25.77 का रहा है। इस दौरान वह चार ही मुकाबला में अर्धशतक जड़ा है। वहीं, अगर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सात मुकाबलों की सात पारियों में महज 106 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर