चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक और झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हुए हर्षित राणा, सामने आई बड़ी वजह
Published - 17 Feb 2025, 09:41 AM

Table of Contents
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माना जा रहा था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के लिए उन्हें अर्शदीप सिंह से पहले तवज्जो दी गई थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेंच पर बैठना पड़ेगा।
हर्षित राणा को लगा तगड़ा झटका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है। 20 फरवरी को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले भारत की प्लेंइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को पहले मुकबाले के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। लेकिन अब खबर है कि टीम मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ंत के लिए उन्हें ड्रॉप करने के बारे में सोच रही है।
इस वजह से होना पड़ सकता है बाहर
दरअसल, टीम इंडिया मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहते हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाई। उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी का फाइनल जीतने में भी योगदान दिया। इसलिए भारत एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट के लिए अर्शदीप सिंह पर भरोसा जता सकता है।
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मिला था मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब पहले टीम इंडिया का ऐलान किया था तो इसमें हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका नहीं मिला था। लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद उनकी टीम में सप्राइज़ एंट्री हुई। वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बेंच पर बैठकर ही गंवाना पड़ सकता है। हालांकि, अगर अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो शायद टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।
Tagged:
harshit rana Champions trophy 2025 Arshdeep Singh