चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 2 अनचाहे खिलाड़ी, गंभीर को फूटी आँख भी नहीं सुहाते
Published - 17 Feb 2025, 07:36 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होगी। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में 8 बड़ी टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती दिखाई देंगी। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान स्थित नवीनीकरण स्टेडियम (कराची, लाहौर और रावलपिंडी) में खेले जाएंगे, जिसके लिए सभी टीमें खूब पसीना बहा रही हैं। हालांकि, भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर दुबई में आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए रोहित एंड कंपनी दुबई पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के खत्म होते ही दो खिलाड़ी अचानक टीम इंडिया से बाहर किए जा सकते हैं।
गंभीर नहीं चाहेंगे खिलाना!
टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई बड़े फैसलों से सभी को चौंकाया है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खत्म होने के बाद वह दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी कर सकते हैं, जिसमें मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी का प्रदर्शन अब तक उतना असरदार नहीं रहा है, जितनी उनसे अपेक्षा की जा रही थी। घरेलू क्रिकेट में भी वह फीके दिखाई दिए थे, जिसके बाद गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद शमी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाजों को अधिक मौके दे सकते हैं।
भविष्य की तैयारी कर रहे हैं गंभीर!
दरअसल, गंभीर इशारों ही इशारों में कह चुके हैं कि वह 2027 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तगड़ी टीम खड़ी करना चाहते हैं, जिसमें हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी शामिल होगी, जबकि उसमें 34 वर्षीय मोहम्मद शमी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। साथ ही शमी की फिटनेस भी उनका साथ नहीं दे रही है, जिसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट के बाद बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शमी का प्रदर्शन किस तरह का रहता है यह भी उनके भविष्य में टीम इंडिया में बने रहने पर काफी अधिक निर्भर करता है क्योंकि बिना प्रदर्शन के शमी को गंभीर अब अधिक मौके देने के मूड में नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शमी ने 2 मैच में सिर्फ दो विकेट चटकाए थे। जबकि चोट से वापसी के बाद टी20आई में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
पंत का भी कटेगा पत्ता!
वहीं, दूसरी तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी वनडे और टी20आई टीम से पत्ता कट सकता है। दरअसल, इस होनहार खिलाड़ी का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उतना असरदार नहीं रहा है, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। गंभीर तो पंत को चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम में चुनने से भी खुश नहीं थे, लेकिन कप्तान और मुख्य चयनकर्ता के दबाव में आकर उन्हें हामी भरनी पड़ी थी। यही कारण है कि पंत को इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर किया जा सकता है। पंत का प्रदर्शन वनडे और टी20आई में उतना प्रभावशाली भी नहीं रहा है।
पंत के व्हाइट बॉल में आंकड़े
पंत ने भारत के लिए 31 वनडे में 33.50 की साधारण औसत से सिर्फ 871 रन बनाए हैं, जबकि 76 टी20आई में 23.25 की औसत और 127.26 के खराब स्ट्राइक रेट से वह सिर्फ 1209 रन बना सके हैं, जिसके बाद उनका व्हाइट बॉल क्रिकेट से छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुछ और मौके मिलते हैं या फिर यह उनके करियर का अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) साबित होगा। अगर गंभीर के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वह पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में अधिक मौके देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं क्योंकि जब-जब पंत को मौके मिले हैं तब-तब उन्होंने सभी को निराश ही किया है।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से 72 घंटे पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए चोटिल, ये विकेटकीपर अब करेगा रिप्लेस!
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की टीम आई सामने, सरफराज-सिराज हुए बाहर, ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Mohammed Shami Gautam Gambhir