IND vs SA: भारत को इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। सेलेक्टर्स इस टेस्ट सीरीज से सरफराज खान और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक साथ तीन-तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इस टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में भारत नए कप्तान के अंडर मैदान पर उतर सकती है। अगर नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज से पहले रिटायरमेंट ले लेते हैं तो फिर उनकी जगह युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
नए कप्तान के अंडर खेलेगी सीरीज
कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर रोहित रिटायरमेंट लेते हैं फिर उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इस टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि पंत या फिर यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, कप्तानी की दौड़ में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आगे हैं लेकिन उनकी फिटनेस के चलते उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मुश्किल ही सौंपी जाएगी। 11 जनवरी को आयोजित एक समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों का मानना था कि बड़ी टेस्ट सीरीज में बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बनी रहती है, जिसके बाद वह एक स्थाई कप्तान की तलाश कर रहे हैं। पदाधिकारियों की यह तलाश शुभमन गिल पर आकर समाप्त हो सकती है।
तीन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
प्रोटियाज (IND vs SA) के खिलाफ सेलेक्टर्स नए चेहरों को मौका दे सकते हैं और इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर टीम इंडिया में एक साथ तीन-तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हों। टेस्ट डेब्यू की रेस में सबसे आगे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में सभी को काफी प्रभावित किया है। जबकि प्रथम श्रेणी में भी उनके आंकड़े काफी जबरदस्त हैं, जिसके बाद उन्हें इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिन्यु ईश्वरन को भी अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।
इस खिलाड़ी का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी जबरदस्त रहा था तो तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी टेस्ट क्रिकट में आजमाया जा सकता है। मयंक ने टी20 क्रिकेट में अपनी रफ्तार से सभी को काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद दिग्गजों का मानना है कि उन्हें टेस्ट (IND vs SA) में भी मौका देना चाहिए। इसके बाद मयंक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर।