पाकिस्तान ने किया भारत का झंडा लगाने से इनकार, तो आकाश चोपड़ा सुनाई ऐसी खरी-खरी, PCB के आ जाएंगे आँसू
Published - 17 Feb 2025, 08:56 AM

Table of Contents
Aakash Chopra: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच विवाद छिड़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया, जिससे पीसीबी बिल्कुल भी खुश नहीं था। वहीं, अब पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों से भारत का झण्डा हटा दिया है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के पाकिस्तान के खिलाफ दिए गए एक बयान ने सनसनी मचा दी है।
आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान टीम को किया ट्रोल
दरअसल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर ट्रोलिंग की है। साथ ही उन्होंने टीम बड़ी कमजोरी को उजागर किया। उनका मानना है कि पाकिस्तान अप्रत्याशित टीम है, जिसकी वजह से वह दबाव के समय पर ध्वस्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि,
“पाकिस्तान अनिरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम है. उनका ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहता है. पाकिस्तान अस्थिर और एक अप्रत्याशित टीम है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मिडिल नेम अप्रत्याशित है. यह टीम दबाव में धराशायी हो जाती है.”
“पाकिस्तान काफी कमजोर टीम है”
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान भले ही वे चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे दबाव में फंस जाते हैं। उन्होंने बताया कि,
“पाकिस्तान की कमजोरी आज की नहीं है. यह हमेशा की कमजोरी है. बेशक, वे चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे दबाव में फंस जाते हैं. वे पिछले ICC इवेंट (2024 T20 वर्ल्ड कप) में USA से हार गए और दूसरे दौर के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए.”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया भारत का अपमान!
पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सभी तैयारियां हो चुकी है। लेकिन इस बीच मेजबान देश की एक हरकत ने हर किसी का गुस्सा भड़का दिया है। दरअसल, कराची और लाहौर के स्टेडियम में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के झंडे लगाए गए हैं। हालांकि, पीसीबी ने भारत का ध्वज फहराने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। कहा जा रहा है कि पीसीबी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें: RCB की ताकत हो गई दोगुनी, टीम में अचानक हुई 4 मैचों में 23 विकेट लेने वाले खिलाड़ी की एंट्री
यह भी पढ़ें: "वो गुस्से वाला है और...", जसप्रीत बुमराह को लेकर ये क्या बोल गए वकार यूनिस, क्रिकेट जगत में खलबली
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर