Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के दौरान बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके बाद अब खबरें हैं कि बुमराह करीब 4 से 6 महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। बुमराह की गैरमौजदूगी में टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन-अप थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है तो वहीं पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनिस ने बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच चुकी है।
बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के दिग्गजों में शुमार वकार यूनिस ने टीम इंडिया के वर्तमान स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर काफी चौंकाने वाला बयान दिया है। वकार ने कहा कि
''जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। वह काफी तेज और आक्रामक गेंदबाजी करते हैं साथ ही वह काफी चालाक भी हैं। क्रीज पर बुमराह को खेलना हर बल्लेबाज के लिए काफी चुनौती पूर्ण होता है। जबकि भारत कभी नहीं चाहेगा कि वह बड़े मैचों में बुमराह के बगैर मैदान पर उतरे।'' साथ ही वकार का कहना है कि ''चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला काफी जबरदस्त रहने वाला है। इस मैच के लिए दुबई का स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा रहेगा और कोई भी क्रिकेट प्रेमी इस मैच को बिल्कुल भी मिस करने के मूड में नहीं होगा।''
चोट के चलते हुए बाहर
18 जनवरी को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोविजनल 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया था, लेकिन तब भी उनकी फिटनेस एक बड़ी समस्या बन रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि बुमराह 12 फरवरी से पहले पूर्व स्वस्थ होकर मैदान पर जबरदस्त वापसी करेंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह को फिट होने के लिए करीब 4 से 6 महीने का वक्त लग सकता है। बुमराह न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं बल्कि उनका आईपीएल 2025 खेलना भी बेहद मुश्किल लग रहा है। बुमराह को फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है, जहां मेडिकल स्टाफ उनकी चोट पर नजर बनाए हुए हैं।