थर्ड अंपायर के गलत फैसले को लेकर दिनेश कार्तिक ने शेयर किया फनी मीम

author-image
Sonam Gupta
New Update
थर्ड अंपायर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद भी एक मुद्दा रहा, जिससे भारतीय फैंस नाखुश रहे। वो था, थर्ड अंपायर(Third Umpire) द्वारा सूर्यकुमार यादव को आउट देना। इस विवादास्पद फैसले पर फैंस तो अपने रिएक्शन दे ही रहे थे और अब दिनेश कार्तिक ने भी ट्विटर पर एक मीम शेयर करते हुए Third Umpire वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

क्या था Third Umpire का फैसला?

Third Umpire

डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का मौका ना मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे T20I मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। जहां, अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाने के साथ ही उन्होंने कमाल की 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वह इस पारी को आगे बढ़ा रहे थे कि तभी सैम करन की गेंद पर डेविड मलान ने एक कैच पकड़कर उनको चलता किया।

जब मलान के कैच को रीप्ले में देखा गया, तो उसमें नजर आ रहा था कि मलान के हाथ में आने से पहले गेंद जमीन को छू रही थी, लेकिन सूर्या को थर्ड अंपायर ( Third Umpire) द्वारा सॉफ्ट सिग्नल फैसले के तहत मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखते हुए आउट करार दिया गया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब आदिल रशीद ने कैच लेते हुए बाउंड्री को छुआ, मगर मैदानी अंपायर के फैसले को बनाए रखते हुए सुंदर को सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया गया।

दिनेश कार्तिक की प्रतिक्रिया

Third Umpire द्वारा सूर्यकुमार यादव को दिए गए आउट के फैसले पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। फैंस तो ये तक कहने लगे की मैच में भारत के साथ बेईमानी हो रही थी। इसी बीच भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर करते हुए थर्ड अंपायर के फैसले पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं ज्यादा मीम शेयर नहीं करता, लेकिन ये वाकई काफी मजेदार है। हां, सबसे जरूरी बात, अंपायरिंग क्रिकेट में सबसे मुश्किल जॉब होती है। 

विराट कोहली टीम इंडिया दिनेश कार्तिक सूर्यकुमार यादव भारत बनाम इंग्लैंड