Dinesh Karthik: साल 2025 की शुरुआत क्या हुई भारतीय क्रिकेट में नई-नई चीजें देखने को मिलने वाली है। एक तरफ जहां भारत के सीनियर खिलाड़ी संन्यास की उम्र में पहुंचकर अपने क्रिकेट करियर को खत्म कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दोबारा से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। 38 वर्षीय दिनेश आज यानि 7 जनवरी को ही कमबैक करने वाले हैं। अब वो कहां और कब खेलेंगे आइए आपको बताते हैं...
दिनेश कार्तिक ने किया संन्यास से ‘U-Turn’
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। साल 2024 में आखिरी बार वह क्रिकेट मैदान पर नजर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। लेकिन अब उन्होंने वापसी के लिए तैयारी कर ली है। जल्द ही दिनेश कार्तिक अपनी नई पारी का आगाज करने वाले हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं।
इस लीग में करेंगे डेब्यू
इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले चुके दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका (Dinesh Karthik) 20 लीग में पदार्पण करने जा रहा है। इस लीग में वह पार्ल रॉयल्स टीम की ओर से शिरकत करेंगे। साथ ही वह इसमें भाग लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा कि, “हैलो में दिनेश कार्तिक हूं, इन दिनों में पार्ट टाइम क्रिकेटर हूं। मैं काफी कमेंट्री करता हूं, साथ ही अब तो मैं एक कोच भी बन चुका हूं। मुझे खुद नहीं पता मैं क्या हूं, लेकिन मैं ये टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं दो बच्चों का बाप हूं, साथ ही मैं यहां आकर खुश हूं।”
ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का आईपीएल करियर प्रभावशाली रहा है। भारतीय टी20 लीग में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है। 257 आईपीएल मैच मेन उनके नाम 4842 रन दर्ज हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है। वहीं, बात की जाए उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की तो 60 मैच में उनके बल्ले से 686 रन निकले हैं। जबकि घरेलू टी20 में उनके नाम 7407 रन दर्ज हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2025 में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम के बैटिंग कोच और मेन्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।