दिनेश कार्तिक ने भारत को नहीं बल्कि इस टीम को बताया T20 विश्व कप के लिए चैंपियन टीम

author-image
Sonam Gupta
New Update
दिनेश कार्तिक ने दिए कुछ ऐसे संकेत, करना चाहते हैं टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग

टी20 विश्व कप की तारीखें नजदीक आ रही हैं और टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चा चल रही है। इस बीच एक के बाद एक क्रिकेट मेगा इवेंट को लेकर बयान दे रहा है। इसी क्रम में भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) , जो इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं। उनका मानना है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है, क्योंकि टीम के कप्तान मजबूत हैं और ये टीम पूरी तरह संतुलित है।

इंग्लैंड को मानते हैं Dinesh Karthik दावेदार

Dinesh Karthik

टी20 विश्व कप की तारीखों का ऐलान होने के बाद से अब टूर्नामेंट के सबसे मजबूत पक्ष व जीत के दावेदार टीम पर चर्चा हो रही है। दिनेश कार्तिक का मानना है कि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार होगी। Dinesh Karthik ने कहा,

"अगर मैं भारत का पक्ष ना लूं तो मैं इंग्लैंड को टूर्नामेंट जीतने का सबसे बड़ा दावेदार मानता हूं। जिस तरह से इंग्लैंड की टीम टी20 फॉर्मेट में खेलती है। जिस तरह से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है, वो काबिले तारीफ है। इंग्लैंड ने दूसरे देशों को दिखाया है कि पहली गेंद से टी20 क्रिकेट में कैसे खेलन चाहिए। उन्होंने वनडे में भी ऐसा ही किया है।

इंग्लैंड की टीम है संतुलित

इंग्लैंड की टी20 टीम काफी मजबूत है। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन अच्छी लय में हैं और टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में ही हैं। ऐसे में टीम खिताब जीतने की दावेदार होगी। Dinesh Karthik ने आगे कहा,

"इंग्लैंड की टीम का संतुलन बेहतरीन है और उनके पास मजबूत कप्तान भी है। इयोन मॉर्गन ने पिछले कुछ समय से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन जब जरूरत होगी तो वो कप्तान के तौर पर टीम के लिए रन बनाएंगे।"

हार्दिक पांड्या होंगे भारत के सबसे अहम खिलाड़ी

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik का मानना है कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। उन्होंने कहा,

"मेरी नजर में हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। गेंद और बल्ले से उनका रोल अहम होगा। बल्लेबाज के तौर पर उनकी भूमिका अहम रहने वाली है क्योंकि जब भी तेजी से रन बनाने होते हैं तो वो ही भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। हार्दिक पंड्या ज्यादातर गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं। यही वजह है कि मैं उन्हें पसंद करता हूं। वो समझदारी से गेंदबाजी भी करते हैं।"

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया दिनेश कार्तिक टी20 विश्व कप 2021