' 2027 विश्व कप तक...' रोहित शर्मा के संन्यास पर आया अपडेट, पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

Published - 13 Mar 2025, 05:52 AM

rohit sharma (21)

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को रौंदकर टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की। इसके बाद से ही हिटमैन के संन्यास को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। आए दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट को लेकर कोई न कोई खबरें सामने आ रही है। वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इस मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा के संन्यास पर आया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर कहा कि मौजूदा भारतीय कप्तान जैसे महान खिलाड़ियों को अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया,

“मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. 2027 विश्व कप तक अभी बहुत सारे मैच होने हैं. बहुत कुछ उनकी फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा. इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं है लेकिन वह कप्तान और खिलाड़ी दोनों के रूप में शानदार रहे हैं. मुझे नहीं पता कि लोगों ने (उनके संन्यास पर) क्यों अटकलें लगाईं, यह गैरजरूरी है. उनके जैसे कद के खिलाड़ी को अपने भविष्य के बारे में फैसला करने का अधिकार होना चाहिए.”

रोहित शर्मा की तूफ़ानी बल्लेबाजी पर दी प्रतिक्रिया

दिलीप वेंगसरकर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। उन्होंने दावा किया,

“वह इस समय जिस तरह से खेल रहे हैं वह शानदार है. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेटर में में तीन दोहरे शतक बनाए हैं. मैं उनके बारे में और क्या कह सकता हूं. विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, जितना बड़ा मंच होगा, प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा. टीम के दृष्टिकोण से यह बहुत महत्वपूर्ण है. उनकी मौजूदगी ही विपक्षी टीम का मनोबल गिरा देती है.”

फाइनल में हिटमैन के बल्ले ने उगली थी आग

9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कीवी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट में 254 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तूफ़ानी पारी के बूते भारत यह स्कोर हासिल कर पाई। 83 गेंदों का सामना करते हए उन्होंने 76 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान घोषित! गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: भारत आने के लिए न्यूजीलैंड के इन 6 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को किया बॉयकॉट, सीरीज खेलने से ही कर दिया इनकार

Tagged:

team india Rohit Sharma Dilip Vengsarkar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर