WATCH: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर बने अमिताभ बच्चन, अब वीडियो हुआ वायरल

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. उन्हें कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड और टोलीवुड के गानों और दायलॉग्स पर जमकर टिक टाक वीडियो बनाए थे. तो वहीं उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रही हैं. जिसमें वो अमिताभ बच्चन बने हुए दिख रहे हैं.
डेविड वार्नर इन दिनों कर रहे हैं भारतीय अभिनेताओं की एक्टिंग
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इन दिनों साउथ सिनेमा एंड बॉलीवुड एक्टर बनकर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. एडिटिंग एप्स के जरिए वार्नर भारतीय अभिनेताओं की जगह अपना चेहरा लगाकर नए-नए वीडियो बना रहे हैं. वहीं उन्हें पहले भी कई वीडियो बनाते हुए देखा गया है.
कुछ वक्त पहले उन्होंने महेश बाबू और अल्लू अर्जुन का वीडियो बनाया था. तो वहीं अब वो इंडियन फिल्म अभिनेता के अमिताभ बच्चन के रूप में नजर आ रहे हैं. जिसको सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और काफी वायरल भी हो रहा है.
वार्नर ने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए हर मैच में अहम भूमिका निभाई है. जिसको लेकर उनकी कई बार तारीफ की गई. साथ उनकी बल्लेबाजी में इतना दम है कि वो अकेले के दम पर बड़े से बड़े मैच जिताने का दमखम रखते हैं. उन्हें ऐसा करते हुए एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा गया है.
वार्नर ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
इस वीडियो में डेविड वार्नर ने बॉलीवुड फिल्म 'बदला' का एक सीन किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के चेहरे पर अपना चेहरा लगाकर उन्होंने मजेदार वीडियो बनाया है. इस वीडियो को बनाने के साथ भी उन्होंने कैप्शन में पूछा है कि "एक्टर और मूवी का नाम पता लगाइए ?"
View this post on Instagram
आईपीएल 2020 में किया था शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. तो वहीं दूसरी ओर उनकी टीम ने इस सीजन दूसरे क्वालीफायर तक का सफर तय किया था. लेकिन दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारकर आईपीएल से बाहर होना पड़ा था.
वहीं आईपीएल के इस सीजन में डेविड वार्नर ने 16 मैचों में 39.14 की औसत और 134.64 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल चार अर्धशतक भी जड़े. वार्नर अब 27 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के लिए तैयार हैं.