दीपक चाहर को CSK से मिला धोखा, इस चैंपियन टीम ने मौके पर मारा चौका, 9.25 करोड़ में किया शामिल

Deepak Chahar: साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आगाज हो चुका है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 9.25 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर दी है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
deepak chahar

Deepak Chahar: साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आगाज हो चुका है। 24 नवंबर को हुए नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से रहे। इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने अपनी तिजोरी खाली कर दी। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर भी बोली लगी। MI ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। 

दीपक चाहर पर लगी 9.25 करोड़ की बोली 

deepak chahar

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के आगाज के साथ ही खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात शुरू हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने भी 9.25 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर दी है। नीलामी के लिए उन्होंने अपनी रकम दो करोड़ रुपए रखी थी। जब ऑक्शन हॉल में उनका नाम लिया गया तो सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई। इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी बीडींग वॉर में हिस्सा लिया। उनकी कीमत 7.75 करोड़ तक पहुंच जाने के बाद पंजाब किंग्स रेस से बाहर हो गए और चेन्नई सुपर किंग्स की MI के साथ जंग शुरू हुई। लेकिन अंत में मुंबई ने बड़ी रकम देकर उन्हें खरीद लिया। 

ऐसा रहा है दीपक चाहर का आईपीएल करियर 

दीपक चाहर (Deepak Chahar) का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया है। लेकिन आईपीएल 2025 में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। पिछले सीजन उनके हाथ आठ मुकाबलों की आठ पारियों में पांच विकेट ही झटक सके थे। अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 81 मैच की 81 पारियों में 77 विकेट झटकी है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.98 का रहा है।  

फ्रेंचाइजी: मुंबई इंडियंस 

बेस प्राइस: 2 करोड़ 

ऑक्शन प्राइस: 9.25 करोड़

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के 26 रन देखकर गौतम गंभीर ने बनाया मन, अब अगले 4 मैचों में करेंगे ओपन, इस नंबर पर खेलेंग रोहित

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के आते ही केएल राहुल नहीं, बल्कि अब ये खिलाड़ी होगा बाहर, गौतम गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त

chennai super kings deepak chahar IPL 2025 IPL 2025 Mega auction