ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, LSG के मालिक के इस दांव ने तोड़ा दिल्ली का दिल, 27 करोड़ में किया शामिल

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों ने खरीदने के लिए पीछा किया. लेकिन, इस टीम में सभी फ्रेंचाइडियों को मात देते हुए इतने करोड़ में खरीद लिया....

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
IPL 2025 Mega Auction Rishabh Pant

IPL 2025 Mega Auction Rishabh Pant

Rishabh Pant: आखिरकार वह घड़ी आ ही चुकी है. जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. IPL 2025 के 18वें सीजन के लिए दुबई के जेद्दा में रविवार (24 नवंबर) को मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2025) हुआ. जिसमें 577  खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया गया. वहीं मेगा ऑक्शन की टेबल पर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सभी एक्शन मूड में दिखी.

मेगा ऑक्शन में Day-1 विस्फोटक बल्लेबाजों को खरीदने के लिए सभी आईपीएल टीमों के बीच होड़ देखने को मिली. लेकिन, नीलामी में अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में बाजी मार ली. लेकिन फ्रेंचाइजी ने इतने करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया.

लखनऊ के हुए Rishabh Pant, आईपीएल में मिले इतने करोड़

 Rishabh Pant को IPL 2025 में इस टीम ने खरीदा

दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन में काफी रोमांचक देखने को मिला. मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2025) में एक बाद एक भारतीय खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा लुटाया. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरीदने के लिए सभी बड़ी टीमों ने दिलचस्पी दिखाई.

लेकिन, अंत में ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने सभी फ्रेंचाइडियों को शिकस्त देकर ऋषभ पंत को 27 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. एक समय पर बोली 20.75 करोड़ पर आकर रुक गई थी, जिसके बाद दिल्ली ने आरटीएम का भी इस्तेमाल किया। फिर लखनऊ को पैसे बढ़ाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा 27 करोड़ की बढ़ोतरी करते हुए दिल्ली से ऋषभ को छीन लिया। 

दिल्ली कैपिल्स ने IPL 2025 से पहले कर दिया था रिलीज 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम रिटेंशन लिस्ट जारी कर सबको चौका दिया था. डीसी ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भरोसा नहीं दिखाया. उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. फेंचाइजी के इस फैसले से सभी को चौंका दिया था. पंत फ्रेंचाइजी से साल 2016 में जुड़े थे. लेकिन उन्हें श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर साल 2021 में कप्तान के रूप में चुना गया था. लेकिन पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं रह सकी. 

ऋषभ पंत का कुछ ऐसा रहा IPL करियर 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के करियर की बात करे तो उन्होंने साल 2016 से आईपीएल खेलना शुरु किया था. दिल्ली कैपिटल्स से डेब्यू करने का मौका मिला. इस दौरान आईपीएल में 111 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें पंत ने 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 4 18 अर्धशतक देखने को मिले. 

यह भी पढ़े: IPL 2025 ऑक्शन करीब देख विराट का बदला मन, नीलामी में रजिस्टर कराया नाम, सिर्फ इतने लाख रूपये रखा बेस प्राइज

rishabh pant IPL 2025 Mega auction