DC vs KKR Highlights: 34 चौके-29 छक्के, मैच, KKR के आगे 180 मिनट रोई दिल्ली, रसल-नरेन ने बना दिया भीगी बिल्ली
DC vs KKR Highlights: 34 चौके-29 छक्के, मैच, KKR के आगे 180 मिनट रोई दिल्ली, रसल-नरेन ने बना दिया भीगी बिल्ली

DC vs KKR Highlights: आईपीएल 2024 में मानो रिकॉर्ड टूटने की बयार चल रही है। खास तौर से बल्लेबाजों की तो बल्ले-बल्ले हो रही है। 3 अप्रैल की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR Highlights) मुकाबले में भी यही सिलसिला जारी रहा। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उनकी टीम ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला।

सुनील नरेन, आंद्रे रसल, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह के बूते कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। जिसका जवाब देते हुए सिर्फ ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने फिफ्टी तो जड़ी लेकिन फिर भी दिल्ली 106 रन से पीछे रह गई।

DC vs KKR Highlights: कोलकाता – 272/7

DC vs KKR Highlights: 1 से 6 ओवर || कोलकाता – 88 रन

  • पहली 10 गेंदों में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन इसके बावजूद अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 8 रन मिले।
  • दूसरे ओवर की आखिरी 2 गेंदों में ईशांत शर्मा के खिलाफ 2 चौके जड़े।
  • फिल साल्ट ने तीसरे ओवर में खलील अहमद के खिलाफ 3 चौके जड़े। इस ओवर में कुल 15 रन आए।
  • सुनील नरेन ने चौथे ओवर में ईशांत शर्मा के खिलाफ 1 ही ओवर में 26 रन जड़ डाले। पहली 2 गेंदों में सिक्स के बाद उन्होंने आखिरी 4 गेंदों में भी 1 छक्का और चौका जड़ा। इसी ओवर की चौथी गेंद पर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई थी।
  • लेकिन एनरिक नोर्टजे ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर फिल सॉल्ट को चलता किया। उन्होंने 12 गेंदों में 18 रन बनाए।
  • अंगकृष रघुवंशी ने अपने डेब्यू पर ही एनरिक नोर्टजे के खिलाफ बैक टू बैक 2 चौके जड़े।
  • सिर्फ 21 गेंदों में सुनील नरेन ने अपनी फिफ्टी पूरी की, उन्होंने 6वें ओवर में रसिख सलाम के को 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।

7 से 15 ओवर || कोलकाता – 195/3

  • सुनील नरेन के कहर से अक्षर पटेल भी नहीं बच पाए। 8वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौके के साथ उनके ओवर में भी 19 रन आए।
  • 38 गेंदों में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुनील नरेन 13वें ओवर में आउट हुए। मिचेल मार्श ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया। सुनील की पारी में 7 चौके और इतने ही छक्के थे।
  • डेब्यू कर रहे अंगकृष रघुवंशी ने सिर्फ 25 गेंदों के भीतर अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी आउट हुए। नोर्टजे ने शॉर्ट गेंद पर उन्हें छकाया और थर्ड मैन की दिशा में कैच आउट करवा दिया।
  • ऋषभ पंत ने फिर बड़ी गलती की, 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस के बल्ले का एज लगा था लेकिन गेंदबाज के लाख कहने पर भी रिव्यू नहीं लिया।

DC vs KKR Highlights: 16 से 20 ओवर || कोलकाता – 272/7

  • 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसल ने मिचेल मार्श की कुटाई कर दी। रसल ने छक्का-चौका जड़ तो श्रेयस ने आखिरी गेंद पर 6 रन बटोरे।
  • श्रेयस अय्यर 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में आंद्रे रसल के साथ 50 रन की साझेदारी की थी।
  • रिंकू सिंह ने एनरिक नोर्टजे के खिलाफ 19वें ओवर में 3 छक्के और 1 चौका जड़कर 25 रन बटोर लिए। हालांकि आखिरी गेंद पर रिंकू 8 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए।
  • 20वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा ने घातक यॉर्कर से आन्द्रे रसल को क्लीन बोल्ड कर दिया। रसल ने 19 गेंदों में 41 रन की विस्फोटक पारी खेली।
  • ईशांत शर्मा की सधी हुई गेंदबाजी के चलते आखिरी 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन आए। जिसके चलते केकेआर 272 रन बनाने में सफल हुई।

DC vs KKR Highlights: दिल्ली – 166/10

1 से 6 ओवर || दिल्ली – 51/4

  • दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही बेहद सुस्त हुई, पहले 2 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाए गए। जिसमें पृथ्वी शॉ का विकेट भी शामिल था। शॉ 7 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।
  • तीसरे ओवर में मिचेल स्टारज ने आईपीएल 2024 का अपना पहला विकेट हासिल किया। उन्होंने मिचेल मार्श को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
  • अभिषेक पोरेल को टीम मैनेजमेंट ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन वो 5 गेंदों के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए।
  • डेविड वॉर्नर (13 गेंद 18 रन) ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ धावा बोलना चाहा, 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने छक्का भी जड़ा। लेकिन फिर अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
  • पावरप्ले के आखिरी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ 2 बैक टू बैक चौके जड़े।

DC vs KKR Highlights: 7 से 15 ओवर || दिल्ली – 159/7

  • ऋषभ पंत ने 7वें ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर आंद्रे रसल के खिलाफ 2 गेंदों में 2 छक्के जड़े।
  • 10वें ओवर के बाद 11 गेंदों तक कोई भी बाउंड्री नहीं आई।
  • वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 का अबतक का सबसे महंगा ओवर डाला। ऋषभ पंत ने उनक खिलाफ 4 चौके और 2 छक्के जड़कर 28 रन बटोर लिए।
  • वरुण चक्रवर्ती ने पिछले ओवर की कुटाई की भरपाई 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर कर डाली। उन्होंने ऋषभ पंत को आउट किया जो 25 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। फिर अगली ही गेंद पर अक्षर पटेल को भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
  • 14वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने सुनील नरेन के खिलाफ 2 गेंदों में 2 छक्के जड़े।

DC vs KKR Highlights: 16 से 20 ओवर || दिल्ली – 168/10

  • अंतिम ओवर में दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से बिखर गया। सिर्फ 17.2 ओवर तक ही कैपिटल्स बल्लेबाजी कर पाए।
  • 16वें ओवर में सुमित कुमार आउट हुए, इस ओवर में सिर्फ 2 रन आए।
  • इसके बाद रसिख सलाम और एनरिक नोर्टजे के रूप में आखिरी विकेट 168 के संयुक्त स्कोर पर गिरा।
  • 106 रनों के बड़े अंतर से दिल्ली को हार मिली जो आईपीएल के इतिहास की रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी हार है।

ये भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, इस दिन खेलने वाले हैं IPL 2024 में पहला मैच