SRH vs RCB, STAT REPORT: इस मैच में बने 18 बड़े रिकॉर्ड, हार के बाद भी डेविड वार्नर ने बना दिया इतिहास

author-image
Aditya Tiwari
New Update
CSK

IPL 2021 का 23वाँ मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की आमने-सामने थी. जहाँ पर हैदराबाद ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी. जिसके बाद सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाये. चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में 18 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. हार के बाद भी डेविड वार्नर ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी.

यहाँ पर देखें मैच में बने 18 बड़े रिकॉर्ड

मनीष पांडे

1. चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह 12वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले गए थे, जिसमे 4 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मैच जीते हुए थे.

2. चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.

3. डेविड वॉर्नर ने आज अपने टी-20 क्रिकेट के 10000 रन पूरे कर लिए हैं.

4. टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी :

क्रिस गेल
किरोन पोलार्ड
शोएब मलिक
डेविड वार्नर

publive-image

5. डेविड वॉर्नर ने आज 55 गेंदो पर 57 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक था.

6. डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में 50 अर्धशतक पूरे किये हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है, जो 43 अर्धशतक लगा चुके हैं.

7. डेविड वॉर्नर ने आज 1 छक्का लगाते ही आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए. वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले 8वें खिलाड़ी बने हैं.

8. आईपीएल में 500+ चौके और 200+ छक्के लगाने वाले खिलाड़ी: -

विराट कोहली
डेविड वार्नर

publive-image

9. सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2021 में यह पांचवी हार थी. वह आईपीएल 2021 में 5 मैच हारने वाली पहली टीम बनी है. अब तक अन्य किसी टीम को 5 मैचों में हार नहीं मिली है.

10. चेन्नई सुपर किंग्स की यह टूर्नामेंट में 5वीं जीत थी. वह इस सीजन 5 मैच जीतने वाली आरसीबी के बाद दूसरी टीम बनी है.

11. चेन्नई सुपर किंग्स को उसके पहले मैच में हार मिली थी. उसके बाद के उसने सभी 5 मैच जीत लिए हैं. वह आईपीएल 2021 में लगातार 5 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है.

12. आईपीएल 2021 में केन विलियमसन:

16 * (19)
66 * (51)
26 * (10)

महेंद्र सिंह धोनी

13. आईपीएल में सर्वाधिक छक्के:

354 - क्रिस गेल
245 - एबी डीविलियर्स
222 - रोहित शर्मा
217 - एमएस धोनी
204 - विराट कोहली
202 - किरोन पोलार्ड
202 - सुरेश रैना
201 - डेविड वार्नर

14. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 रन:

50 - डेविड वार्नर
43 - शिखर धवन
40 - विराट कोहली
40 - रोहित शर्मा

15. टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन:

13839 - क्रिस गेल
10694 - किरोन पोलार्ड
10488 - शोएब मलिक
10008 * - डेविड वार्नर
9922 - ब्रेंडन मैकुलम

publive-image

16. CSK ने पहले 6 IPL मैचों में 5 मैच जीते:

2014
2015
2018
2019
2021

17. 2017 से आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 विकेट हॉल

10 - राशिद खान *
9 - जसप्रीत बुमराह
8 - क्रिस मॉरिस

18. सीएसके द्वारा लीग चरण में 5 लगातार मैच जीत :

2009
2013
2014
2021 *

डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स