आईपीएल का 22वां मैच दिल्ली और आरसीबी के बीच खेला गया जिसमें आरसीबी की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से जीत मिली। मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी।
आरसीबी ने मैच में बनाए 171 रन
मैच में आरसीबी के बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टीम के लिए एबी डिविलियर्स के बल्ले से शानदार 75 रनों की पारी निकली। एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के के बदौलत नाबाद 75 रनों की पारी खेली। वहीं रजत पाटीदार के बल्ले से भी 31 रनों की पारी निकली, ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए 25 रनों का योगदान दिया।
दिल्ली के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इशांत शर्मा ने इस मैच में 4 ओवर में 26 रन खर्च करके 1 विकेट झटके वहीं रबाडा आवेश खान अमित मिश्रा और अक्षर पटेल को भी एक-एक विकेट मिला।
दिल्ली को मैच में मिली एक रन से हार
दिल्ली के बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने 21 रनों की पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत ने 48 गेंद पर 58 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 22 रन निकले, वहीं हेटमायर ने इस मैच में 25 गेंद पर शानदार 53 रनों की पारी खेली।
आरसीबी की गेंदबाजी पर नजर डालें तो टीम की ओर से हर्षल पटेल ने दो विकेट झटके, वहीं काइल जैमिशन और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
पंत की धीमी पारी दिल्ली को पड़ी भारी
मुकाबले में दिल्ली को 1 रन से हार मिली, इसकी बड़ी वजह टीम के कप्तान ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी को भी कह सकते हैं। ऋषभ पंत ने 48 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। एक मैच में ऋषभ पंत नंबर चार पर इस मैच में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे, जबकि अगर वह नंबर तीन पर आए होते तो उन पर स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने का दबाव नहीं होता