"वो ऑस्ट्रेलियाई नहीं...", डेविड वॉर्नर को लेकर इस कंगारू खिलाड़ी तोड़ी चुप्पी, दे डाला सनसनीखेज बयान

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों में तो लोकप्रिय ही है भारत में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ कुछ ज्यादा है. वॉर्नर को भी इस बात का अंदाजा है. इसी वजह से वे अपने सोशल मीडिया पेज पर भारतीय फैंस से जुड़े रहते हैं.

वॉर्नर (David Warner) भारतीय फिल्मों की नकल उतारने के साथ ही और त्योहार पर भी फैंस को बधाईयां देते रहते हैं. इस वजह से वे किसी भी दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से ज्यादा प्रेम भारत में पाते हैं. वॉर्नर लंबे समय तक एसआरएच में रहे हैं और अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल जीता चुके हैं इसलिए तेलुगु फिल्मों और साउथ इंडिया में उनकी लोकप्रियता और ज्यादा है.  अब एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वॉर्नर की नागरिकता पर ही सवाल उठा दिए हैं.

इस खिलाड़ी ने David Warner को बताया भारतीय

  • एनडीवी स्पोर्ट्स पर हाल ही में एक पोडकास्ट हुए था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) से डेविड वॉर्नर (David Warner) के बारे में सवाल किया गया.
  • इस पर मैक्गर्क ने कहा कि मुझे लगता है कि वॉर्नर 70 प्रतिशत भारतीय और 30 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियन हैं. बता दें कि वॉर्नर और फ्रेजर दोनों ही आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, 140 किलो का खिलाड़ी भी स्क्वॉड में शामिल

मेरी उम्मीद से ज्यादा लंबे

  • पॉडकास्ट में फ्रेजर ने ये भी कहा है कि मैं जबतक डेविड वॉर्नर (David Warner) से नहीं मिला था तब तक मैं उन्हें छोटा समझता था.
  • जब मैं उनसे मिला तो वे मेरी उम्मीद से ज्यादा लंबे निकले हैं. मैक्गर्क के अलावा इस पॉडकास्ट में ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) भी थे.
  • स्टब्स ने भी वॉर्नर की तारीफ की. स्टब्स ने कहा कि अब तक मैं जितने भी क्रिकेटर्स से मिला हूँ उसमें वॉर्नर सबसे अनसेल्फिश हैं.
  • उनके साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करना क्रिकेट की बारीकियों को सीखने के लिए बड़े अवसर की तरह है.

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर

  • डेविड वॉर्नर (David Warner) और फ्रेजर दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. इस सीजन में वॉर्नर 7 मैचों में 1 अर्धशतक जड़ते हुए 167 रन बना चुके हैं.
  • फिलहाल इंजरी की वजह से वे प्लेइंग XI से बाहर चल रहे हैं. वहीं मैक्गर्क अपनी तूफानी पारियों से छाए हुए हैं. फ्रेजर का आईपीएल का ये पहला ही सीजन है.
  • फ्रेजर ने 6 मैचों की 6 पारियों में 233.33 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 259 रन बना चुके हैं. वे इस सीजन में 2 बार अपना अर्धशतक मात्र 15 गेंदों पर लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सरेआम हेनरिक क्लासेन के साथ हैदराबाद में हुई बदसलूकी, तो गुस्से से खीझ कर रह गए बल्लेबाज, VIDEO देख खौल उठेगा खून