27 महीने बाद वापसी कर रहा ये विंडीज खिलाड़ी बनेगा Team India के लिए खतरा, दिग्गज ने दी चेतावनी

author-image
Mohit Kumar
New Update
अजीत अगरकर ने दिया रोहित शर्मा को दिया अहम सुझाव, मान लिया तो 2023 विश्वकप में आएगा बहुत काम

IND vs WI: वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व कप्तान डैरन सैमी (Darren Sammy) ने आगामी भारत बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत और वेस्ट इंडीज (IND vs WI) के बीच 3-3 वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से हार का मुंह देखकर लौटी टीम इंडिया इस घरेलू सीरीज में कामयाबी हासिल करने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है। लेकिन कागजों पर कमजोर दिख रही वेस्ट इंडीज टीम के सामने भारत को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।

Darren Sammy ने की पोलार्ड की तारीफ

T20 International Cricket

वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज डैरन सैमी (Darren Sammy) ने अपने देश की टीम में पूरा भरोसा दिखाया है। वेस्टइंडीज को 2 बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने मौजूदा वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड की तारीफ करते हुए कहा कि

“मुझे विश्वास है कि पोलार्ड अपने मौके तलाशेगा। वो काफी समय से भारत में खेल रहा है, वो हालात को बहुत अच्छी तरह से जानता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमने कई नई प्रतिभाएं देखी हैं। मुझे लगता है वेस्टइंडीज (भारत में) जाकर अच्छा करेगी। भारत हमेशा से ही घर पर मजबूत रहा है, कई अच्छे वनडे खिलाड़ियों के साथ वो एक बेहद ताकतवर प्रतिद्वंद्वी हैं।”

इस खिलाड़ी को बताया Team India के लिए खतरा

Kemar Roach

इसके साथ ही डैरन सैमी (Darren Sammy) ने 27 महीने बाद वेस्ट इंडीज टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज केमार को भारत बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज में वेस्ट इंडीज टीम का एक्स फैक्टर करार कर दिया है। डैरन के (Darren Sammy) मुताबिक केमार रोच टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें कर सकते हैं।

“हमें ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो वनडे और टी20 सीरीज में विकेट ले सकें। केमार रोच एक क्वालिटी गेंदबाज हैं। हम सभी उनके टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। वो नई गेंद से विकेट लेता है। “जब आप क्वालिटी खिलाड़ियों के खिलाफ खेले हैं, खासकर कि भारत में, आपको गेंद के साथ विकेट दिलाने वाले खिलाड़ी चाहिए होते हैं। अगर नहीं तो फिर आपको भारतीय पिचों पर 300 से ज्यादा रन का सामना कर पड़ सकता है। इसलिए मैं समझता हूं कि उनके चयन के पीछे यही प्रक्रिया थी।”

6 फरवरी से शुरू हो रही है IND vs WI सीरीज

IND vs WI

गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज का भारत (IND vs WI) दौरा 6 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, वनडे सिरीक के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 16 फरवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो जाएगी, इस सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे।

team india west-indies Kieron pollard IND vs WI