IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट पर मंडराया रद्द होने का खतरा, मौसम ने दिया 440 वोल्ट का झटका, जानिए पिच का हाल
Published - 05 Dec 2024, 09:38 AM

Table of Contents
IND vs AUS: शुक्रवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जो कि एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। लगभग दो सालों के बाद टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने वाली है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने इस भिड़ंत के लिए कड़ी मेहनत की है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौती देना आसान नहीं होगा। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि इस मैच (IND vs AUS) के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच किसका साथ देगी?
किसका देगी पिच साथ?
बात की जाए एडिलेड ओवल मैदान (IND vs AUS) की तो इसको ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का गढ़ कहा जाता है। इस मैदान पर विरोधी टीम के लिए कंगारू खिलाड़ियों का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ऐसे में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस मैच को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है। इस मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को सहायता मिलती है। गेंद स्विंग और सीम करती नजर आ सकती है। वहीं, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन जब गेंद पुरानी हो जाएगी तो यह आसान हो जाएगा।
एडिलेड में भारतीय टीम कटवा चुकी है नाक
साल 2020 में भारतीय टीम ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान भारत ने चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था, जिसका पहला मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी 36 रनों पर ढेर हो गई थी। कंगारू टीम ने टीम इंडिया (IND vs AUS) के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और तीन दिन में मैच जीत लिया। ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी इस हार का बदला लेने के लिए 6 दिसंबर से शुरू होने वाली भिड़ंत अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
बारिश बिगाड़ेगी खेल
नजर डाली जाए IND vs AUS मैच के दौरान मौसम के हाल पर तो बारिश पहले दिन का खेल बिगाड़ सकती है। Accuweather.com के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को एडिलेड ओवल में मूसलधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, अगर इस रात तक बादल छाए रहते हैं तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा। जबकि शेष चार दिनों में बारिश की कोई भी आसार नहीं है। इसके अलावा शनिवार को 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
यह भी पढ़ें: RCB-KKR-LSG के कप्तान पद के राज से उठा पर्दा, ये 3 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर