2008 में भारत की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से कई देशों ने घरेलू फ्रेंचाइजी लीग शुरु की, जिसमें से पाकिस्तान की पीएसएल भी एक है। इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग का छठवां सीजन खेला जा रहा है। इस बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन, जो पीएसएल में खेल रहे हैं, उनका मानना है कि क्रिकेट के मामले में पीएसएल, आईपीएल से बेहतर फ्रेंचाइजी लीग है।
एक खिलाड़ी के तौर पर दूसरी लीगों में खेलना फायदेमंद
आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग है। इसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स खेलते नजर आते हैं। मगर डेल स्टेन का मानना है कि आईपीएल में क्रिकेट के बजाए सिर्फ कमाई पर जोर दिया जाता है। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में स्टेन ने कहा,
“मैं थोड़ा समय चाहता था। मुझे लगा कि इन दूसरी लीगों में खेलना एक खिलाड़ी के तौर पर कहीं ज्यादा फायदेमंद है। मेरे विचार से जब आप आईपीएल खेलने जाते हैं, वहां इतने बड़े स्क्वाड होते हैं और इतने सारे बड़े नाम होते है और खिलाड़ियों की कमाई पर इतना जोर दिया जाता है, इसलिए अक्सर क्रिकेट को भुला दिया जाता है।”
पीएसएल में दिया जाता है क्रिकेट पर अधिक ध्यान
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में क्वैटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। डेल स्टेन का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग में आज भी क्रिकेट पर फोकस किया जाता है। उन्होंने कहा,
“जब आप पीएसएल या फिर लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो वहां क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। मैं यहां पिछले कुछ दिन से हूं और लोग मेरे कमरे में आते हैं ये पूछने के लिए कि मैं कहां खेला हूं और कैसे खेलता हूं।”
मैं खेल पर देना चाहता था ध्यान
डेल स्टेन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के खराब प्रदर्शन के बाद रिलीज कर दिया। लेकिन दिग्गज पेसर ने अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया। अब उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर वह आईपीएल का हिस्सा क्यों नहीं बने। स्टेन ने आगे कहा,
“वहीं जब मैं आईपीएल में जाता हूं तो ये चीजें भुला दी जाती हैं और सबसे अहम बात ये होती है कि आपको इस सीजन में कितने पैसे मिले? मैं केवल ईमानदारी से बात कर रहा हूं। मैं इससे दूर रहना चाहता था और खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहता था और मैं अच्छी क्रिकेट टीमों और टूर्नामेंटों में सकारात्मकता लाना चाहता हूं जो मुझे लगता है कि इसके लायक है।”